जब यंग एज में खुद से बड़े हीरो की मां बनीं ये अभिनेत्रियां...

'केजीएफः चैप्टर 2' में यश उर्फ रॉकी भाई की मां के रोल में अर्चना जोइस नजर आई थीं, जो रियल लाइफ में उनसे 9 साल छोटी हैं.

'बाहुबली' में अनुष्का शेट्टी ने प्रभास की मां देवसेना का रोल निभाया था. रियल लाइफ में वह एक्टर से छोटी हैं.

फिल्म 'वक्त' में अक्षय, शेफाली शाह के बेटे बने थे. जानकारी के लिए बता दें कि शेफाली अक्षय कुमार से 5 साल छोटी हैं.

सोनाली कुलकर्णी ने फिल्म भारत में सलमान खान की मां का रोल किया था. वह सलमान खान से 9 साल छोटी हैं.

1982 की फिल्म 'शक्ति' में राखी ने अमिताभ बच्चन की मां का रोल प्ले किया था. 

एक्ट्रेस राखी ने फिल्म में भले ही अमिताभ की मां बनी हों लेकिन, असल जिंदगी में ये उनसे पूरे 5 साल छोटी हैं.

साल 1978 की फिल्म 'त्रिशूल' में वहीदा रहमान, अमिताभ बच्चन की मां के रोल में नजर आई थीं.

नरगिस ने फिल्म मदर इंडिया में अपनी उम्र से बड़े सुनील दत्त और राज कुमार की मां का रोल निभाया था.