इन एक्ट्रेसेस ने अपनी हिम्मत से हराया cancer को
महिमा चौधरी
ने भले ही कम फिल्में की हैं लेकिन अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है.
ब्रेस्ट कैंसर था, उन्होंने उसके बाद के हुए बदलाव को दिखाने से परहेज नहीं किया.
एक्टर आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर था
ट्रीटमेंट के निशान ताहिरा के बदन पर देखे जा सकते हैं. ताहिरा ने बोल्डली अपने स्कार्स को फ्लॉन्ट किया
ओवरियन कैंसर से जूझती मनीषा कोईराला ने अपनी स्माइल से किसी को उस दर्द का अंदाजा नहीं लगने दिया.
मनीषा ने अपने बॉल्ड लुक को जमकर फ्लॉन्ट किया, वहीं हॉस्पिटल से भी अपनी फुल एनर्जी वाली तस्वीर शेयर की थी.
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं छवि मित्तल अकसर ही अपने ट्रीटमेंट की अपडेट लोगों को देती रहती हैं.
एक्ट्रेस ने रेडीएशन थेरेपी के स्कार्स को भी बेहद कॉन्फीडेंस के साथ फ्लॉन्ट किया.
लीजा रे ने अपने गिरते बालों को कभी अपने आड़े नहीं आने दिया. एक्ट्रेस ने गंजेपन के लुक को ही अपना स्टाइल बना लिया था.
मेटास्टेटिक कैंसर से पीड़ित सोनाली बेंद्रे का बॉल्ड लुक एक स्टाइल स्टेटमेंट के तौर गिना गया था.
पेरिटोनियल और ओवेरियन कैंसर से जूझती नफीसा
अली
ने लंबी लडाई लड़ी और आखिरकार इस बीमारी को मात दे ही दी.
फिल्म काइट्स में ऋतिक रोशन के ऑपोजिट काम कर चुकीं एक्ट्रेस बारबरा मोरी को भी ब्रेस्ट कैंसर था.
भविष्य में अब किसी तरह के प्रयोग नहीं करेंगे अक्षय
Learn more