मां के घर में आल‍िया भट्ट, किचन में बनाया पास्ता

आलिया ने अपनी मां के साथ बनाया खाना, शेयर की रेसिपी

आलिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपनी मां सोनी राजदान के साथ एक खास रेसिपी शेयर की है. 

उन्होंने इस दौरान बताया कि वो काफी समय से अपनी मां से कुकिंग सीखना चाह रही थीं. 

उन्होंने आगे कहा कि 'सब कहते हैं मां के हाथ का खाना दुनिया का सबसे बेहतरीन होता है, और मैं बहुत गर्व के साथ कह सकती हूं कि मेरी मां के हाथ का खाना सबसे बेस्ट है.' 

एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ अपनी मां के हाथ का बना पसंदीदा खाना खाती आई हैं. 

इससे पहले उन्होंने अपने घर की किचन में खाना बनाने की कोशिश की थी और इस बार वो अपनी मां से खाना सीखने आ चुकी हैं. 

आलिया अपनी मां के साथ 'मैक एंड चीज' बनाती नजर आती हैं. 

सबसे पहले आलिया अपनी मां से पास्ता उबालना सीखती हैं.

 इस बीच उनकी मां सोनी उन्हें डांटती भी नजर आती हैं. 

हालांकि वो अपनी मां को समझाती हैं कि वो उनकी बातें सुन रही हैं और उसी हिसाब से खाना बना रही हैं जैसा वो चाहती हैं.