हिंदी के अलावा साउथ फिल्मों में काम करने वाली एमी ने सोशल मीडिया पर बेटे की पहली झलक दिखाई है।
Amy Jackson ने अपने पार्टनर एड वेस्टविक के साथ ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज शेयर कीं।
इनमें उनकी गोद में उनका नन्हा बेटा भी है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'दुनिया में आपका स्वागत है, बेबी बॉय।'
उन्होंने अपने बेटे का नाम रिवील करते हुए लिखा- ऑस्कर अलेक्जेंडर वेस्टविक।