Ananya Panday ने ब्लैक ड्रेस में मचाया तहलका
अपनी नई फिल्म के ट्रेलर लांच में पहुंची अनन्या कपड़ों में लगे बोल्ड कट्स की वजह से काफी असहज दिख रही थीं।
दरअसल, बीते गुरुवार को फिल्म लिगार के ट्रेलर लांच में पहुंची थीं। मिस पांडे ने ब्लैक कलर की कटआउट डिटेलिंग ड्रेस को चुना था। जिसकी नी लेंथ थी।
वहीं इस ड्रेस की थाई हाई स्लिट काफी ज्यादा बोल्ड दिख रही थी। जबकि हॉल्टर नेक के साथ ही फ्रंट मिड रीफ पर भी कट आउट बना था।
अनन्या की ये रिस्की थाई हाई स्लिट ड्रेस क्लोदिंग लेबल रूम 24 से ली गई थी। जिसके साथ अनन्या ने प्वॉइंटेड ब्लैक पम्प्स को मैच किया था।
वहीं बात करें मेकअप की तो कोहल आईलाइनर के साथ ग्लॉसी पिंक कोरल लिप्स शेड बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
अनन्या ने इस लुक्स के फोटोशूट की तस्वीरें भी साझा की है।
हालांकि ट्रेलर लांच के मौके पर पहुंची अनन्या इस ड्रेस में काफी अनकंफर्टेबल दिख रही थीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो मे साफ दिख रहा है कि कैमरापर्सन अनन्या की तस्वीरें खींचने की कोशिश कर रहे हैं और अनन्या बार-बार कपड़ों को ठीक करते दिख रही हैं।
अनन्या के इस वीडियो पर ट्रोलर्स ने भी जमकर निशाना साधा है और मिस पांडे को उर्फी की छोटी बहन बता दिया।
वहीं एक ट्रोलर ने लिखा है कि उर्फी इससे ज्यादा कट्स लगे कपड़े पहनती है लेकिन कॉन्फिडेंट रहती है।