IPL को बुलंदियों तक पहुंचाने में एंकर्स अहम

आईपीएल का पहला सीजन 2008 में आयोजित हुआ था, जो सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ था.

सोनी ने इसके बाद साल 2017 के सीजन तक आईपीएल के मुकाबलों का प्रसारण किया.

शो को ग्लैमरस  अंदाज में पेश कर उस दौर के एंकर्स एवं होस्ट लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली.

गौरव कपूर 2017 के सीजन तक एक्स्ट्रा इनिंग्स टी20 शो को होस्ट करते हुए दिखे थे.

फिलहाल गौरव यूट्यूब पर क्रिकेट शो होस्ट करते दिखाई देते हैं.

समीर कोचर ने VALENTINE DAYS मूवी से करियर की शुरुआत की थी.

2008 के सीजन में समीर कोचर पहली बार आईपीएल को होस्ट करते हुए दिखाई दिए थे.

टीवी सीरियल्स में एक सफल करियर बनाने के बाद मंदिरा बेदी ने क्रिकेट में एंट्री ली.

मंदिरा ने 2003  और 2007 क्रिकेट  विश्व कप को होस्ट  किया. साल2009 के IPL में भी मंदिरा एंकरिंग  करते हुए दिखाई दी थीं.

शिबानी दांडेकर ने अमेरिका में बतौर टेलीविजन एंकर अपना करियर शुरू किया.

साल 2011 में  शिबानी ने पहली बार सोनी मैक्स टेलीविजन पर एक्स्ट्रा इनिंग्स टी20 शो को होस्ट किया था.

अर्चना विजया भी IPL साल 2011 में पहली बार दिखी थी.

लेखा वाशिंगटन टेलीविजन की एक जानी पहचानी सेलिब्रिटी हैं.

साल 2008 के ipl को लेखा होस्ट करते हुए दिखाई दी थीं.