रोंगटे खड़े कर देगा 'Brahmastra' में मौनी रॉय का लुक

'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर कल यानी 15 जून को रिलीज होने वाला है। 

ट्रेलर के रिलीज होने से पहले फिल्म के मेकर्स एक-एक करके कभी अभिनेताओं के कैरेक्टर का पोस्टर रिलीज कर रहे हैं। 

हाल ही में फिल्म से अमिताभ बच्चन और नागार्जुन का लुक सामने आया था। 

वहीं अब करण जौहर ने मौनी रॉय का मोशन पोस्टर शेयर कर दिया है।

पोस्टर पर लिखा लिखा, 'कर ले सबको वश में अपने, अंधेरे की रानी है। ब्रह्मास्त्र को हासिल करना, यह जुनून ने ठानी है | 

धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा सोशल पर साझा किए गए पोस्टर में अमिताभ बच्चन, सफेद दाढ़ी और बालों में नजर आ रहे हैं। 

पोस्टर में अभिनेता के चेहरे पर दो जगह चोट के निशान हैं, जिनसे खून निकल रहा है। 

निर्माता ने लिखा, 'गुरू है गंगा ज्ञान की । काटे भाव का पाश, गुरू उठा ले अस्त्र जब । करे पाप का नाश'.....एक ऐसी रोशनी जिसमें है...अंधेरे को हराने की शक्ति।"

फर्स्ट-लुक पोस्टर में, घायल नागार्जुन हवा में अपनी मुट्ठी बांधे, गुस्से में लाल होते नजर आ रहे हैं। 

अभिनेता फिल्म में अनीश की भूमिका निभा रहे हैं जो नंदी अस्त्र की शक्ति या 1000 नंदियों की शक्ति रखता है। 

'ब्रह्मास्त्र' हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज हो रही है। 

ऐसे में फिल्म का जादू साउथ दर्शकों के बीच बनाए रखने के लिए मेकर्स हर वो चीज कर रहे हैं, जो फिल्म की सफलता के लिए जरूरी है।

यही कारण है कि फिल्म में तेलुगू अभिनेता नागार्जुन को बतौर नंदी कास्ट किया गया है। 

वहीं तेलुगू सिनेमा के मशहूर निर्देशक एस एस राजामौली  और धनुष इस फिल्म को चार भाषाओं में प्रस्तुत करेंगे।