रोंगटे खड़े कर देगा 'Brahmastra' में मौनी रॉय का लुक
'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर कल यानी 15 जून को रिलीज होने वाला है।
ट्रेलर के रिलीज होने से पहले फिल्म के मेकर्स एक-एक करके कभी अभिनेताओं के कैरेक्टर का पोस्टर रिलीज कर रहे हैं।
हाल ही में फिल्म से अमिताभ बच्चन और नागार्जुन का लुक सामने आया था।
वहीं अब करण जौहर ने मौनी रॉय का मोशन पोस्टर शेयर कर दिया है।
पोस्टर पर लिखा लिखा, 'कर ले सबको वश में अपने, अंधेरे की रानी है। ब्रह्मास्त्र को हासिल करना, यह जुनून ने ठानी है |
धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा सोशल पर साझा किए गए पोस्टर में अमिताभ बच्चन, सफेद दाढ़ी और बालों में नजर आ रहे हैं।
पोस्टर में अभिनेता के चेहरे पर दो जगह चोट के निशान हैं, जिनसे खून निकल रहा है।