ब्रिटेन में प्रधानमंत्री चुनने की एक अलग और खास प्रक्रिया

बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद अब पार्टी नया नेता चुनेगी. इसके लिए उम्मीदवार आगे आएंगे.

प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी घोषित करने के लिए दो कंजर्वेटिव सांसदों से नामित होना होगा. उम्मीदवार एक, दो या उससे भी ज्यादा हो सकते हैं.

इसके बाद कंजर्वेटिव सांसद वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. सांसद एक सीक्रेट बैलेट में अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट डालेंगे. जिस उम्मीदवार को सबसे कम वोट मिलेंगे, उसे रेस से बाहर कर दिया जाएगा.

वोटिंग की ये प्रक्रिया तब तक चलेगी, जब तक दो उम्मीदवार नहीं बचते. आखिर में जब दो उम्मीदवार बचेंगे, तब पोस्टल बैलेट के जरिए कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य वोट डालेंगे. इसमें जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, उसे नेता चुना जाएगा.

पहले हर मंगलवार और गुरुवार को ही वोटिंग होती थी, लेकिन 21 जुलाई से संसद में गर्मी की छुट्टी शुरू हो रही है, इसलिए उससे पहले ये प्रक्रिया जल्दी पूरी कराई जा सकती है.

हाउस ऑफ कॉमन्स का नेता ही प्रधानमंत्री होता है. नया प्रधानमंत्री चाहे तो मध्यावधि चुनाव भी करा सकता है, लेकिन ये उसके विवेक पर निर्भर करता है.

2016 में जब डेविड कैमरून ने इस्तीफा दिया था, तब थेरेसा मे तीन हफ्तों में ही सदन का नेता चुन लिया गया था.

2019 में बोरिस जॉनसन को नेता चुन लिया गया था, लेकिन उन्होंने दो महीने बाद तब पद संभाला, जब थेरेसा मे ने इस्तीफा दिया.

ब्रिटेन प्रधानमंत्री रेस में ये 6 नेता…

लिज ट्रूस

ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रूस कंजर्वेटिव पार्टी की नेता हैं. जमीनी स्तर पर लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं. पार्टी सदस्यों के चुनावों में वह हमेशा से टॉप पर रही हैं. वह 46 वर्ष की हैं.

ऋषि सुनक

ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले ऋषि सुनक काफी पहले से ही पीएम पद के दावेदार के तौर पर देखे जा रहे हैं. भारतीय मूल के सुनक की उम्र अभी सिर्फ 41 साल है .

नदीम जाहवी

नदीम जाहवी शिक्षा मंत्री रहे हैं. कोविड वैक्सीनेशन के दौरान उनकी नीतियों की वजह से ही ब्रिटेन में दुनिया का सबसे तेज गति से वैक्सीनेशन हुआ था. जाहवी की कहानी बाकी नेताओं से अलग है.

साजिद जाविद

पीएम पद की रेस में एक नाम साजिद जाविद का भी है. वे ब्रिटेन में आयरन लेडी कही जानेवाली पूर्व प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर के समर्थक हैं. उनकी ऑफिस में दीवार पर थैचर की तस्वीर लटकी दिखती है.

जेरेमी हंट

ब्रिटेन के पीएम पद की रेस में 55 वर्षीय पूर्व विदेश मंत्री जेरेमी हंट का नाम भी चर्चा में है. 2019 में जब देश के नए नेता के तौर पर चुने गए लोगों को लेकर वोटिंग हुई तो वे बोरिस जॉनसन के बाद दूसरे स्थान पर थे.

पैनी मॉर्डेंट

ब्रिटेन की रक्षा मंत्री रह चुकी पैनी मॉर्डेंट का नाम भी प्रधानमंत्री पद की रेस में चल रहा है. मॉर्डेंट यूरोपियन यूनियन छोड़ने की समर्थक रही हैं.