रमजान महीने के पूरा होते ही हर किसी को चांद के दीदार का इंतजार रहता है। अगर मेहंदी लगाने की तैयारी में हैं तो इन लेटेस्ट डिजाइन आपके काम आ सकती हैं।
अरेबिक डिजाइन की मेहंदीबड़े फूल और पत्ती के साथ बनने वाली ये डिजाइन ज्यादातर लड़कियों को पसंद आती है। क्योंकि इसे लगाना भी बेहद आसान होता है। साथ ही ये कम मेहनत में फटाफट से लग जाती हैं।
मेहंदी लगाना बेहद पसंद है तो ईद के मुबारक मौके पर इस तरह की डिजाइन को चुन सकती हैं। हालांकि इसे लगाने में थोड़ी मेहनत और समय दोनों ही ज्यादा लगेंगे। लेकिन मेहंदी रचाने को पसंद करने वाली लड़कियां जरूर इस डिजाइन को लगाना चाहेंगी।
किसी खास वजह से मेहंदी नहीं लगा पा रहीं लेकिन फिर भी चाहती हैं कि मेहंदी का रंग हाथों पर खिलें। तो फूल पत्तियों की ये डिजाइन वाली मेहंदी ट्राई करें। सबसे खास बात कि इसे केवल हाथों के पीछे वाले हिस्से पर ही लगाएं।
मोटिफ्स वाली मेहंदी की डिजाइनमहिलाएं ईद के मौके पर घर की साज-सजावट से लेकर पकवान बनाने में ही उलझी रहती हैं। लेकिन रमजान के पाक महीने में मेहंदी रचाने की इच्छा है तो इन मोटिफ्स वाली डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।