15 साल की उम्र में शादी करना चाहती थीं एकता कपूर
15 साल की उम्र में शादी करना चाहती थीं एकता कपूर, पिता की वजह से रह गईं जिंदगीभर कुंवारी!
एकता कपूर टीवी की क्वीन हैं. वो इतने शानदार शोज से सालों से फैंस को एंटरटेन कर रही हैं.
एकता कपूर एक बेटे की मां हैं. एकता सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं. लेकिन एकता ने कभी शादी नहीं की.
एकता ने बताया था कि सिंगल रहने के पीछे के डिसिजन में उनके पिता जितेंद्र की एक सलाह थी.
जितेंद्र ने एकता दो ऑप्शन में चूज करने के लिए कहा था.
जितेंद्र ने कहा था कि या तो वो जल्दी शादी कर लें और जितनी चाहे उतनी पार्टी करके अपनी लाइफ को एंजॉय कर सकती थी.
दूसरा ऑप्शन था कि डेडिकेशन के साथ अपना काम करें.
ऐसे में एकता ने काम करने का ऑप्शन चुना और शादी नहीं की.