Elli Avram ने टोबिल Pic से इंस्टाग्राम पर लगाई आग 

इन फोटोज में एली बहुत ही हॉट लग रही है।

एली के इंस्टाग्राम पर 5.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

एली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

एली अवराम एक ग्रीक-स्वीडिश अभिनेत्री हैं। 

एली ने 2013 में मिकी वायरस से बॉलीवुड में कदम रखा था।

एली का जन्म 29 जुलाई 1990 को स्वीडन के एलिजबेट आव्रमिडो में हुआ

एली के पिता जाँनिस आव्रमिडिस एक ग्रीक संगीतकार हैं

एली की माँ ग्रीक की वेटरन एक्ट्रेस मारिया ग्रांलंड हैं।

एली ने बेले डांस पारंगत हैं। 

एली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत स्वीडन से कर दी थी।

एली ने अपना पहला विज्ञापन एवरेडी बटेरीज अक्षय कुमार के साथ किया था।