फुटबॉलर बेंजमिन मेंडी पर रेप के आरोप, 10,000 महिलाओं के साथ संबंध
मैनचेस्टर सिटी के स्टार फुटबॉलर बेंजमिन मेंडी पर रेप के मामले में सुनवाई चल रही है.
मेंडी पर लॉक्ड बेडरूम में एक महिला का रेप करने का आरोप है.
मेंडी उस फ्रेंच टीम में शामिल थे जिसने साल 2018 में फुटबॉल वर्ल्ड कप जीता था.
महिला ने दावा किया बेडरूम में अंदर आने के बाद मेंडी ने कहा कि दरवाजा लॉक है और तुम अब कहीं नहीं जा सकती हो.
महिला ने कहा कि वह बार-बार मना कर रही थी, तभी मेंडी ने कहा कि उसने 10,000 महिलाओं के साथ संबंध बनाए हैं.
मेंडी पर 5 महिलाओं ने रेप के आरोप लगाए हैं. मेंडी ने 2 टीनएज लड़कियों का भी रेप किया है.