29 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी फिल्म
Heropanti 2
Heropanti 2 नवाजुद्दीन सिद्दकी के खूंखार रूप ने जीता दिल
हीरोपंती2 साइबर क्राइम पर आधारित है,
हीरोपंती 2
एक एक्शन रोमांस ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन अहमद खान द्वारा किया जा रहा है।
Movie में टाइगर श्रॉफ यानी (बबलू) का मुकाबला नवाजुद्दीन सिद्दकी (लैला) से होगा.
टाइगर के साथ इस फिल्म में तारा सुतरिया भी नज़र आने वाली है। तारा सुतारिया से लोगों को इस बार कई ज्यादा उम्मीदें है
अब फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल करेंगी, इस बात का खुलासा 29 अप्रैल2022 को हो ही जाएगा.