वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड बनाने वाली 7 टीमें

इंग्लैंड

17 जून2022 को नीदरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 498 रन बनाए। खास बात यह है कि इस दौरान इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों फिल साल्ट (122 रन), डेविड मलान (125 रन) और जोस बटलर (162 रन) ने शतक लगाया।

इंग्लैंड

19 जून2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने 50 ओवर में6 विकेट खोकर 481 रन बनाए थे। इस दौरान इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 139 रन और एलेक्स हेल्स ने 147 रन की पारी खेली थी।

इंग्लैंड

पाकिस्तान के खिलाफ30 अगस्त 2016 को इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 444 रन बनाए थे। मैच में इंग्लैंड की ओर से एलेक्स हेल्स ने सर्वाधिक 171 रनों की पारी खेली थी।

श्रीलंका

श्रीलंका ने 4 जुलाई2006 को नीदरलैंड के खिलाफ50 ओवर में 9 विकेट खोकर443 रन बनाए थे। मैच में श्रीलंका की ओर से जयसूर्या ने 157 रन और दिलशान ने 117 रन की पारी खेली थी।

साउथ अफ्रीका

18 जनवरी2015 को साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ50 ओवर में2 विकेट खोकर439 रन बनाए थे। मैच में साउथ अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों हाशिम अमला(153 रन), रिले रोसौव(128 रन) और एबी डी विलियर्स(149 रन) ने शतक जमाया था।

साउथ अफ्रीका

18 जनवरी2015 को साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ50 ओवर में2 विकेट खोकर439 रन बनाए थे। मैच में साउथ अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों हाशिम अमला(153 रन), रिले रोसौव(128 रन) और एबी डी विलियर्स(149 रन) ने शतक जमाया था।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ12 मार्च2006 को एक वनडे मैच में4 विकेट के नुकसान पर434 रन बनाए थे।

भारत

भारतीय टीम ने साल 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 418 रन बनाए थे। इस मैच में भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 219 रनों की शानदार पारी खेली थी।