कैसे चुनें सही Indoor Plants

किसी भी पौधे को खरीदने से पहले, अपने घर में मौजूद जगह, एयर वेंटिलेशन और रोशनी की मात्रा के आधार पर यह सोचें कि आप उन्हें कहां रख सकते हैं।

ऐसे प्लांट्स जिन्हें सनलाइट और हवा की जरूरत होती है उन्हें खिड़की के सामने रखने के लिए चुना जा सकता है।

ऐसे पौधे चुनें जिन्हें संभालना आसान होता है। यानी जिनमें खाद, कटिंग आदि जैसी चीजों को लेकर कम केयर करनी पड़ती है।

आपके रूम का नॉर्मल तापमान कितना रहता है, वो ज्यादा कूल होता है या गर्म, इसके आधार पर प्लांट्स चुनें, नहीं तो वो कुछ ही दिन में मुरझा जाएंगें।

ऐसे इंडोर प्लांट सिलेक्ट करें, जिनकी पत्तियां मोटी होती हैं। इस तरह के पौधे इन्डोर में ज्यादा बेहतर तरीके से अजस्ट हो जाते हैं।

फूल वाले पौधे घर के अंदर के लिए न चुनें। इनडोर में ये पनप नहीं सकेंगे और इनमें फूल भी नहीं आ पाएगा।

बड़े पौधे चाहिए या बड़े, इसका सिलेक्शन उस जगह को सोचकर करें, जहां आप इनके गमलों को रखने वाले हैं।

अगर आपके पास नीचे रखने की जगह नहीं, तो आप वो प्लांट्स ले सकते हैं, जो टांगे जाने वाले गमलों में आसानी से लग सकें।

आप चाहें तो बोनसाई प्लांट्स भी चुन सकते हैं, जो दिखने में सुंदर होने के साथ ही जगह भी कम घेरते हैं।