T20 Playing 11 किन खिलाड़ियों को मौका देगी टीम इंडिया

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. 

मेहमान टीम अपने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को लेकर भारत पहुंची है वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया ने अपने अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया है.

ना विराट टीम में हैं, ना कप्तान रोहित शर्मा. बुमराह और सूर्यकुमार भी स्क्वाड में नहीं हैं. 

लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया का स्क्वाड इस सीरीज को जीतने का दम रखता है. 

बड़े-बड़े खिलाड़ियों को नहीं होने के बावजूद एक बार फिर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनना इतना आसान नहीं होगा.

टीम इंडिया मैनेजमेंट की सोच के मुताबिक भारतीय टीम केएल राहुल और इशान किशन को ओपनिंग पर उतार सकती है. 

तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत चौथे नंबर पर उतर सकते हैं. हार्दिक पंड्या को 5वें नंबर पर मौका मिल सकता है.

छठे स्थान पर दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है और अक्षर पटेल भी बतौर ऑलराउंडर टीम का हिस्सा बन सकते हैं. 

गेंदबाजों में टीम युजवेंद्र चहल के साथ मैदान पर उतर सकती है और तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान पर हो सकती है. 

पहली बार टीम में जगह बनाने वाले उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह को डेब्यू का इंतजार करना पड़ सकता है. 

रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा को भी अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन केएल राहुल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और आवेश खान.

भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2022 खास नहीं रहा था. ऋषभ पंत, इशान किशन खास बल्लेबाजी नहीं कर सके थे. साथ ही केएल राहुल के स्ट्राइक रेट पर भी सवाल उठ रहे थे. 

वहीं आईपीएल 2022 में पंड्या और दिनेश कार्तिक अच्छी फॉर्म में हैं लेकिन वो टीम इंडिया में खुद को कैसे ढालते हैं ये इन दोनों के लिए भी चुनौती होगी.

खेल की अन्य खबर के लिए निचे दिए गए लिंक Learn More पर क्लिक करें ...