डीप नेक ड्रेस में रैम्प पर उतरीं Janhvi 

बी-टाउन की सुंदरी बाला जाह्नवी कपूर जब किसी फंक्शन में जाती हैं या रैम्प वॉक पर उतरती हैं तो हर ओर उनके फैशन सेंस की तारीफें होने लगती हैं। 

उनका लुक और आउटफिट फैंस के दिलों में उतर जाता है। 

वह एक हालिया इवेंट में भी अपने हुस्न का जलवा दिखाने रैम्प पर उतरीं मगर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ गया।

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा होने के साथ-साथ पॉपुलर स्टार किड भी हैं। 

फिल्मों के अलावा अक्सर उनका स्टाइल स्टेटमेंट चर्चा में रहता है। 

जब भी वह किसी फैशन शो या इवेंट का हिस्सा बनती हैं तो लोग उनके खूबसूरत लुक के कायल हो जाते हैं। 

बोल्डनेस या खूबसूरती बिखेरने में उनका कोई जवाब नहीं है। 

 जाह्नवी कपूर लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करती नजर आईं। 

वह फेमस फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा की शो स्टॉपर बनकर रैम्प पर उतरीं और अपनी हसीन अदाओं से लोगों को कायल कर दिया। 

मगर कई सोशल मीडिया यूजर्स को उनका वॉक खास रास नहीं आया। 

वह सोशल मीडिया पर अपने वॉक के लिए ट्रोल हो रही हैं।