करीना कपूर की खूबसूरती ने लगाए इवेंट में चार चांद
बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर ने एक बार फिर बनाया फैंस को अपनी खूबसूरती का दीवाना.
हाल ही में एक्ट्रेस को जयपुर में हो रहे आईफा इवेंट में देखा गया.
जहां वो ट्रेडिशनल लुक में पहुंची थी.
करीना ने महरून कलर की स्टाइलिश साड़ी पहनी हुई थी साथ ही हार्ट शेप वाला ब्लाउज.
माथे की बिंदी और गले के हार ने लगाए उनकी खूबसूरती में चार चांद.