अपनी sex life के सीक्रेट्स बताएंगी कटरीना कैफ!

करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में कटरीना  की एंट्री...

कैफ शो में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर संग दिखेंगी.

शो में कटरीना अपनी लाइफ के कई सीक्रेट्स रिवील करती दिख सकती हैं. 

कटरीना भी अपनी और विक्की की सेक्स लाइफ के बारे में ओपनली बताएंगी. 

 शो में कटरीना से उनकी सेक्स लाइफ पर भी बात करते दिखेंगे. 

कटरीना अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों का सच भी शो में बताती दिखेंगी.  

कटरीना कैफ के एपिसोड में विक्की कौशल की रिकॉर्डेड वीडियो को भी दिखाया जाएगा, जिसमें वो अपनी डार्लिंग वाइफ करीना की तारीफ करेंगे.

 ये पहली बार होगा जब शादी के बाद कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी लव लाइफ के बारे में बात करेंगे.