केजीएफ 2
7 अप्रैल को BookMyShow पर यश की फिल्म की बुकिंग ओपन कर दी गई है.
‘केजीएफ 2’ हिंदी वर्जन के साथ कई भाषाओं में 14 अप्रैल को होगी रिलीज.
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इस फिल्म की बुकिंग10 अप्रैल को खुलेगी.
यूके में 12 घंटों के अंदर इस फिल्म की पांच हजार टिकट बिक चुकी हैं.
पहली इंडियन फिल्म है, जिसकी इतनी टिकट एडवांस में बुक हुई हैं.
फिल्म 'केजीएफ चैप्टर2' में रवीना टंडन और संजय दत्त भी इस बारी नजर आने वाले हैं.
KGF-2 का बजट 100 करोड़ है. चैप्टर2 के लिए यश ने25 से 30 करोड़ रुपए लिए
संजू बाबा ने इसके लिए 9 करोड़ और रवीना टण्डन ने डेढ़ करोड़ चार्ज किये.
संजय दत्त को रोजाना तैयार करने में उन्हें एक घंटा लग जाता था. अंत में, नवीन ने कहा कि संजय 25 किलो वजन वाले कवच पहना करते थे और हर दिन शूटिंग करते थे.