किंग कोहली की पारी ने तोड़ दिया ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का सपना

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है. 

4 मार्च (मंगलवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया. 

भारतीय टीम को जीत के लिए 265 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 11 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. 

इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रहे. 

 कोहली ने 98 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल रहे.

अब भारतीय टीम 9 मार्च को दुबई में ही फाइनल खेलेगी. 

फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. 

दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च (बुधवार) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है.

 कोहली ने इससे पहले पाकिस्तानी टीम की उम्मीदें भी तोड़ थीं. 

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर नाबाद 100 रन बनाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई थी.