जानें कौन है डिप्टी CM दीया कुमारी

जानें कौन है डिप्टी CM दीया कुमारी

दीया कुमारी जयपुर राजघराने से हैं और सवाई भवानी सिंह और रानी पद्मिनी देवी की इकलौती संतान हैं।

दीया के दादा मान सिंह (द्वितीय) जयपुर रियासत के आखिरी महाराजा थे।

जयपुर राजघराना खुद को भगवान राम का वंशज भी बताता रहा है।

दीया कुमारी का 30 जनवरी 1971 में जन्म हुआ।

साल 1997 में जब उन्होंने नरेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति से शादी का फैसला किया तो खासा हंगामा हुआ था।

करीब 21 साल बाद 2019 में दीया कुमारी और नरेंद्र सिंह का संबंध विच्छेद हो गया। दीया के तीन बच्चे हैं।

दिल्ली के मॉडर्न स्कूल, मुंबई के जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल और महारानी  गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल में दीया कुमारी पढ़ाई हुई।