बीते दिनों महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें सीएसके की हार पर एक महिला का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में एक महिला धोनी के आउट होने पर खासा नाराज हुई और उसने ऐसा एक्सप्रेशन दिया कि वह रातोंरात फेमस हो गई
वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रही इस महिला का नाम आर्याप्रिया भुयान है.
इंस्टाग्राम पर दिए गए उनके बायो को देखा जाए तो उन्हें चाय और पॉयट्री पसंद है.
आर्याप्रिया भुयान के पहले इंस्टाग्राम पर केवल 16 हजार फॉलोवर्स थे लेकिन धोनी के आउट होने पर उनके दिए रिएक्शन के कारण अब उनके फॉलोवर्स की संख्या काफी बढ़ गई है.
अब इंस्टाग्राम पर आर्याप्रिया भुयान के 183K फॉलोवर्स हो गए हैं.