कृति सेनन के इंस्टाग्राम पर 50.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए कृति ने फेस पर डुई न्यूड-टोन मेकअप किया गया था, जोकि उन्हें ग्लोइंग एंड फ्रेश लुक दे रहा था।
एक्ट्रेस ने एक्सेसरीज के नाम पर केवल स्टड्स पहने थे, जिसके साथ अपने बालों को पोनी में स्टाइल किया था।
अपनी शॉर्ट ड्रेस के साथ ब्लू कलर की पंप्स हील्स पहनी थीं, जो लेग्स पोर्शन को ज्यादा हाइलाइट करती दिखीं।
वहीं न्यूड लिप्स और मस्कारा से अपने लैशेज़ को उन्होंने गॉर्जियस लुक दिया था।
आईज की लोअर लाइन को ब्लू काजल से ड्रॉ किया था, जोकि एक अलग लेवल का स्मोकी टच क्रिएट कर रही थीं।