Kylie का फैशन स्टेटमेंट दुनियाभर में मशहूर है।

27 की उम्र में ही अपनी अलग पहचान बना ली है। 

उनका खुद का लग्जरी ब्यूटी ब्रांड काइली कॉस्मेटिक्स है।

एक बार फिर वह अपनी बोल्डनेस से सबको मात दी।

एक बार फिर वह अपनी बोल्डनेस से सबको मात दी।

बॉयफ्रेंड के साथ BAFTA 2025 का हिस्सा बनीं। 

बैकलेस ड्रेस में उनका सिजलिंग रूप सारी लाइमलाइट चुरा ले गया। 

कोई Kylie Jenner से अपनी नजरें नहीं हटा पाया। 

काइली का सिजलिंग लुक आपको भी दीवाना बना देगा। 

ड्रेस में ढेर सारा ब्लिंग है, जिसमें हीरे के गहने और भी चमक लेकर आए। 

काइली की ड्रेस को बैकलेस लुक देते हुए नूडल स्ट्रैप्स से नेक पर टाई किया है। 

वी प्लंजिंग नेकलाइन और साइड कट्स लुक में हॉटनेस का तड़का लगा गए। 

मिडी लेंथ बॉडी फिटेड ड्रेस के फ्रंट अपर पोर्शन को ब्लैक सीक्वन वर्क से सजाया।

नीचे फ्रिल जैसा डिजाइन स्कर्ट को शानदार टच दे गया। 

Kylie Jenner ने बैकलेस ड्रेस ढाई कयामत, बॉयफ्रेंड संग दिखा सिजलिंग रूप