देश का सबसे बड़ा इश्यू आज यानी 9 मई को बंद होने वाला है। कंपनी का इश्यू 4  मई को खुला था। अभी तक कंपनी का इश्यू 1.79 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जबकि  रिटेल पोर्शन 1.59 गुना भरा है।

कमजोर मार्केट सेंटीमेंट के कारण ग्रे मार्केट में LIC के शेयरों का  प्रीमियम लगातार घट रहा है। ग्रे मार्केट में आज LIC के अनलिस्टेड शेयरों  का प्रीमियम घटकर 36 रुपए रह गया है।

सोमवार 9 मई को LIC के IPO का GMP आज 36 रुपए है। एक दिन पहले के मुकाबले ग्रे मार्केट प्रीमियम में 24 रुपए की कमी आई है।

LIC के इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम एक समय 92 रुपए पर चला गया था।  लेकिन उसके बाद इसमें लगातार कमी आ रही है। दुनिया भर के शेयर बाजारों में  गिरावट जारी है। ऐसे में भारतीय बाजार भी इससे बच नहीं पाया है।

LIC के इश्यू का GMP आज 36 रुपए है और कंपनी का इश्यू प्राइस 902+949 रुपए  है। इस हिसाब से अनिलस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 985(949+36) रुपए पर  ट्रेड कर रहे हैं।

LIC के शेयर 17 मई को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। इससे पहले पता चल  जाएगा कि आपको शेयर एलॉट हुए हैं या नहीं। शेयर अलॉट नहीं होने की स्थिति  में आपके पैसे अकाउंट से रिलीज हो जाएंगे। इस तरह आपका पैसा सिर्फ 7-10 दिन  के लिए ब्लॉक होगा। आखिर में बोली लगाने वाले इनवेस्टर्स का पैसा बहुत कम  दिन के लिए ब्लॉक होगा।