फ्लोरल मिडी ड्रेस में मीरा का क्लासी स्टनिंग लुक

मीरा कपूर फैशन के मामले हर बार नया ट्रेंड सेट करने के लिए जानी जाती हैं. 

एक्ट्रेस अपने यूनिक स्टाइल से अकसर लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं. 

उनकी स्टाइलिंग की सबसे खास बात यह है कि वह क्लासिक और ट्रेंडी लुक्स को बेहद खूबसूरती से बैलेंस करती हैं. 

सिंपल कैज़ुअल लुक से लेकर रेड कार्पेट अपीयरेंस तक, हर बार मीरा का फैशन गेम शानदार होता है.  

हाल ही में मीरा कपूर ने एक समर-स्प्रिंग लुक अपनाया, जो न केवल ट्रेंडी बल्कि कंफर्टेबल भी था