रवीना टंडन 90 के दशक में एक्टिंग के अलावा फिल्मों में अपने डांस को लेकर भी चर्चा में रहती थीं
अब बेटी राशा थडानी से उनकी राह पर चल रही हैं।
अपनी डेब्यू फिल्म में राशा थडानी ने एक डांस नंबर ‘ऊई अम्मा’ भी किया था, इस गाने में उनके डांस को काफी पसंद किया गया।
हाल ही में राशा ने बताया कि कैसे वह पहली ही फिल्म में इतना अच्छा डांस कर पाईं
राशा थडानी ने बताया कि मां रवीना टंडन ने डांस सीखने में काफी मदद की।
राशा कहती हैं, ‘मां ने मुझे रेखा, साधना जैसी एक्ट्रेस की पुरानी डांस वीडियो देखने को कहा।
साथ ही सरोज खान जी की डांस ट्रेनिंग को भी देखने की सलाह दी।
मां ने कहा कि मैं गौर से इन लोगों के हाव-भाव देखूं।
मां जानती थीं कि मैं एक्टर बनूंगी।’
आगे चलकर यही चीजें राशा के डांस परफॉर्मेंस में काम आईं।