मदर्स डे पर मां को क्या गिफ्ट दे ? Mothers Day Gift Ideas

मां का दर्ज़ा हर किसी की ज़िंदगी में बेहद खास होता है। हम चाहे कितने ही बड़े क्यों न हो जाएं पर भूख लगने से लेकर छोटी सी चोट लगने तक सबसे पहले मां शब्द ही ज़ुबान पर आता है। वैसे तो मां के लिए हर दिन खास होता है लेकिन उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए हर साल 10 मई को मदर्स डे (mother’s day) भी सेलिब्रेट किया जाता है

फोटो एल्बम – Photo Album

कैसा रहेगा अगर आप अपनी मां की सभी पुरानी तस्वीरों को इकट्ठा करें और उनका एक अच्छा सा डिज़ाइनर एल्बम बना कर दें। आप उनकी बचपन से लेकर अब तक की सभी फोटोज़ को उसमें लगा सकते हैं, जैसे जब वो छोटी थीं, जब उन्होंने पहली बार अपना बर्थडे मनाया था, जब उनकी शादी हुई थी और जब वे पहली बार मां बनी थीं

वीडियो गिफ्ट – Video Gift

इसके लिए आपको पहले से ही कुछ वीडियो तैयार करने पड़ेंगे लेकिन अगर आपके पास समय ज्यादा नहीं है तो सबसे अच्छा ऑप्शन है कि पुराने वीडियोज़, जिसमें आपकी मम्मी हों, परिवार हो, उनकी शादी के कुछ यादगार पल हों, इन सबको मिला कर एक वीडियो तैयार कर लीजिए और साथ में अपना कोई क्यूट सा मैसेज भी डाल दीजिए।

खुद के हाथ का बनाया खाना – Self Cooked Food

इस मदर्स डे स्पेशल(mother’s day) पर आप अपनी मम्मी को सरप्राइज कर सकते हैं अपने हाथों से उनकी कोई भी फेवरिट डिश बना कर। शुरुआत आप ब्रेकफास्ट से कर सकते हैं और हो सकता है कि आप जोश में आ कर डिनर और लंच भी बना लें।

कॉस्मेटिक्स Cosmetics

अगर आपकी मां भी कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं तो इससे बेहतर गिफ्ट कुछ हो ही नहीं सकता। वो आपका गिफ्ट देखकर ही खुश हो जाएंगी। मगर ध्यान रहे कि खरीदने से पहले आप उनका पसंदीदा मेकअप ब्रांड ज़रूर पता कर लें।

साड़ी या सूट – Saree/Suit

गिफ्ट करने के लिए अपनी मां के पसंदीदा कपड़े काफी अच्छा ऑप्शन हैं। इनमें आप अपनी मां की पसंद के हिसाब से साड़ी या फिर सूट का चुनाव कर सकते हैं। हालांकि, आपको यह ज़रूर ध्यान रखना होगा कि आपकी मां की पसंद कैसी है

परफ्यूम – Perfume

अगर आपकी मां को परफ्यूम लगाने का शौक है तो आप उन्हें यह भी गिफ्ट कर सकते हैं। यकीन मानिए उसकी खुशबू हमेशा उन्हें आपकी याद दिलाती रहेगी।

ग्रैंड सेलिब्रेशन – Grand Celebration

मदर्स डे साल में एक बार आता है और उस दिन का एहसास हर मां के लिए खास होना चाहिए इसलिए आप मां के इस खास दिन को ग्रैंड तरीके से भी मना सकते हैं।

जूलरी – Jewellery

आप अपनी मां को कोई भी जूलरी दे सकते हैं, जैसे बैंगल्स, नेकलेस, रिंग या फिर ईयररिंग/ झुमके। अगर आप चाहें तो पूरा का पूरा सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह तो आपके बजट पर निर्भर करता है

पर्स या बैग – Bag

लेदर या लेदराइट पर्स/ बैग एक ऐसी चीज है, जो हर महिला की जरूरत होती है। आप भी अपनी मां को उनकी जरूरत और उनके इस्तेमाल को देखते हुए उन्हें पर्स, वॉलेट या फिर बड़ा बैग गिफ्ट कर सकते हैं।

घड़ी – Hand Watch

मां को गिफ्ट करने के लिए घड़ी भी एक अच्छा ऑप्शन है और हर बार अपने लिए कुछ लेने से पहले अपने किसी बच्चे के लिए लेना पसंद करती है। ऐसे में वह अपने लिए कोई अच्छी चीज ले ही नहीं पाती। इसलिए आप उन्हें किसी अच्छे ब्रांड की घड़ी देंगे तो उन्हें भी लगेगा कि उनके लिए सोचने वाला भी कोई है।