'नागिन' के बाद अब 'भूतनी' बनकर करेंगी कमाल
टीवी के छोटे पर्दे से बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर अपनी अलग पहचान बनाने वाली खूबसूरत हसीना मौनी रॉय आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
'नागिन' और 'महादेव' जैसे शोज में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने के बाद एक्ट्रेस बॉलीवुड की राह पर चल पड़ीं।
टीवी से पूरी तरह किनारा करने के बाद वो फिल्मों में कदम जा चुकी हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से डेब्यू करने के बाद उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई और फिर उन्हें अयान मुखर्जी की ब्रम्हास्त्र में देखा गया।
इस फिल्म में भी लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया।
इसके बाद से एक्ट्रेस लंबे ब्रेक पर रहीं, लेकिन अब वो फिर से वापसी कर रही हैं और उनकी नई फिल्म का ऐलान भी हो चुका है।
मौनी रॉय इस अप्रैल आपको डराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
उनकी अगली बड़ी फिल्म 'द भूतनी' 18 अप्रैल को रिलीज होगी, जो उनकी सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
हॉरर-कॉमेडी में मौनी ने संजय दत्त, सनी सिंह, पलक तिवारी और आसिफ खान जैसे नामों सहित बहुत ही प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी।