Dhanashree Verma का नेटवर्थ 

धनश्री एक डेंटिस्ट और कोरियोग्राफी हैं। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रह कर लाखों कमाई करती हैं। 

लॉकडाउन के समय धनश्री ने इन्स्टाग्राम और टिकटॉक पर धमाल मचा कर रखा था। और इसी समय उनके प्यार के कहानी की शुरुआत हुई। 

लॉकडाउन के दौरान सभी अपने घरों में बंद थे और ऑनलाइन कुछ न कुछ कर रहे थे। उसी वक़्त क्रिकेट से ब्रेक ले रहे चहल की इच्छा डांस सीखने की हुई।

इसी दौरान चहल ने सोशल मीडिया पर धनश्री के डांस वीडियो देखे तो इससे प्रभावित होकर उन्होंने डांस सीखने के लिए उनसे संपर्क किया।

और गुरु-शिष्य के बीच की शुरुआत जल्द ही एक गहरे रिश्ते में बदल गई। चहल ने दिसम्बर 2020 में उनसे शादी कर ली।

लेकिन शादी के महज चार साल बाद दोनों के बीच तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर आने लगीं। 

इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो करने के बाद अटकलें और तेज हो गईं। वहीं लोगों का मानना है कि चहल से शादी के बाद धनश्री सफल और अमिर हुई हैं।

कुछ रिपोर्ट्स की माने तो धनश्री पहले से ही करोड़पति थीं और अच्छा काम करती थीं। और शादी के समय धनश्री के पास करीबन 10 से 12 करोड़ की नेटवर्थ थी 

और समय के साथ उनकी नेटवर्थ बढ़ती चली गई। इसलिए यह कहना सही नहीं होगा कि चहल की वजह से धनश्री ने धन कमाया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार इस समय धनश्री की नेटवर्थ 25 करोड़ के आस-पास बताई जाती है। उनके ब्रांड्स प्रमोशन भी बढे हैं और आज धनश्री पहचान की मोहताज नहीं।  

हाल ही में इंस्टाग्राम के इंस्टेंटबॉलीवुड की हालिया रिपोर्ट सामने आई हैं जिसमे चहल तलाक के बाद धनश्री को 60 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता देंगे।

60 करोड़ गुजारा भत्ता! क्या तलाक के बाद धनश्री को इतनी बड़ी रकम देंगे युजवेंद्र चहल? पूरी खबर पढ़ने के लिए.. 

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे..