Airtel में
Netflix, Amazon Prime, Hotstar का सब्सक्रिप्शन
Reliance Jio
और Vodafone की
तरह Airtel के भी कई Plans फ्री OTT सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं.
Airtel कंपनी यूजर्स को Netflix का सब्सक्रिप्शन भी देती है.
Airtel का
पोस्टपेड प्लान्स में
सबसे पहला प्लान 1199 रुपये का है. इसमें 150GB डेटा, एक महीने की वैलिडिटी होती है.
इसमें
अनलिमिटेड कॉल,
रोज 100SMS, Netflix Basic, Amazon Prime Videos, Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.
इसके
अलावा यूजर्स
को Airtel Xtream बेनिफिट्स और हैंडसेट प्रोटेक्शन प्लान भी दिया जाता है.
इसके अलावा
आप कंपनी का
1599 रुपये वाला भी पोस्टपेड प्लान ले सकते हैं.
इस प्लान में
250GB डेटा मंथली
रेंटल वैलिडिटी के साथ
दिया जाता है.
इसमें
अनलिमिटेड
कॉल, रोज 100
SMS, Netflix
Standard, Amazon
Prime Videos, Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.
इसके
अलावा Airtel
Xtream बेनिफिट्स
और एक हैंडसेट प्रोटेक्शन
प्लान भी दिया जाता है.
इसके अलावा
Reliance Jio
और Vodafone idea
भी अपने प्लान्स के साथ Netflix सब्सक्रिप्शन देते हैं.
Reliance Jio
के 399 रुपये, 599
रुपये और 799 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान्स Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं.
Vodafone idea
का 1099 रुपये वाला
पोस्टपेड प्लान नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.