New Parliament Inauguration

New Parliament Inauguration

नई संसद में 75 रुपये का विशेष सिक्का होगा जारी 

New Parliament Inauguration

PM मोदी 28 मई को नए संसद का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 75 रुपये का विशेष सिक्का भी होगा जारी.

New Parliament Inauguration

नए संसद के उद्घाटन वाले दिन 28 मई को नया सिक्का भी जारी होगा. पीएम मोदी 75 रुपये का नया सिक्का जारी करेंगे.

New Parliament Inauguration

सिक्के की गोलाई 44 मिलीमीटर होगी. सिक्के में 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, 5 फीसदी निकल और 5 फीसदी जिंक रहेगा.

New Parliament Inauguration

सिक्के के बीच में अशोक स्तंभ, उसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा. बाईं तरफ हिंदी में भारत, दाईं तरफ India लिखा होगा. नीचे ₹75 लिखा होगा.

New Parliament Inauguration

सिक्के के दूसरी तरफ बीच में संसद परिसर की तस्वीर, ऊपर हिंदी में संसद संकुल जबकि नीचे Parliament Complex लिखा होगा.

New Parliament Inauguration

ये सिक्का डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स जारी करेगा. यह यादगार के तौर पर जारी किया जाएगा. 

New Parliament Inauguration

सिक्का करीब 3800 रुपये प्रति सिक्का की दर से बेचा जाएगा.

New Parliament Inauguration

सिक्के का वजन 35 ग्राम है जिसमें 17.5 ग्राम चांदी है. एक ग्राम चांदी की वर्तमान कीमत 70 रुपये है. इस तरह 17.5 ग्राम की कीमच 1225 रुपये है.

New Parliament Inauguration

खास बात ये है कि सिक्के पर Parliament Complex का हिंदी नाम संसद संकुल लिखा है.

New Parliament Inauguration

ये इसलिए अहम है क्योंकि चर्चा ये है कि सरकार नए संसद भवन का नाम कुछ और रखने पर विचार कर रही है.