कर्जे की मुक्ति  के लिए उपाय

पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी के अनुसार धन संबंधी परेशानी या कर्जे से संबंधी परेशानी से मुक्ति पाने के लिए “वटकेश्वर महादेव ” का स्मरण करे. 

कर्जे की मुक्ति  के लिए उपाय

कर्जा चुक ही नहीं रहा है तो थोड़े दिन वट के वृक्ष के नीचे एक लोटा पानी और उसमे थोड़े पीसे हुए चावल और हल्दी डालकर वटकेश्वर महादेव का स्मरण करे...

कर्ज कब लें और कब न लें?

कर्ज कभी भी मंगलवार को या मंगल के नक्षत्र (चित्रा, मृगा और धनिष्ठा) में न लें. आप जो भी कर्ज लें, उसकी प्रथम किस्त मंगलवार से ही वापस करना प्रारंभ करें.

कर्ज कब लें और कब न लें?

बुधवार के दिन आप किसी अन्य को कर्ज कभी मत दें अन्यथा वह पैसा डूब सकता है. शास्त्रों में मंगलवार और बुधवार को कर्ज के लेन-देन के लिए निषेध किया है. 

Pandit Pradeep Mishra ने बताये ‘श्री शिवाय नमस्तुभ्यं’ मंत्र जाप के फायदे

खबर पूरी देखने के लिए Read More पर क्लिक करें 

कर्ज कब लें और कब न लें?

मंगलवार को कर्ज लेने वाला जीवनभर कर्ज नहीं चुका पाता. मंगलवार को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर ‘ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम:’ मंत्र बोलते हुए मसूर की दाल चढ़ाएं.

बच्चा पढ़ता न हो तो करें ये उपाए 

बच्चा पढ़ने में कमजोर होता है. उसके हाथ से बसंत पंचमी वाले दिन 31 सरसों के फूल चढ़ा दिए जाते हैं. तो बच्चा पढ़ने में अब्बल निकल जाता है. 

बच्चा पढ़ता न हो तो करें ये उपाए 

उसके बच्चे को कहने की भी जरूरत नहीं है कि पढ़ने बैठ वह खुद ब खुद अपना पढ़ना शुरू कर देता है. बसंत पंचमी वाले दिन में इसकी विशेष महिमा है. 

इस उपाए से  ठेकेदार को  मिलने लगेंगे  ठेके 

अगर किसी भी ठेकेदार को कोई ठेका नहीं मिल रहा है तो वह 108 सरसों के फूल लेकर शिवलिंग पर अर्पण कर दे दूधेश्वर महादेव का नाम लेकर तो अवश्य उसे ठेका मिल जाएगा।

बच्चा रोता है तो क्या करें

जो बच्चा बहुत रोता है, चिड़चिड़ करता है,सुनता नहीं है तो शिवलिंग पर 5 सोमवार उसके हाथ से शहद चढायें.

शिव पुराण  के उपाय

शिवजी को शिवजी की जलाधारी में सबसे पहले जल चढ़ाओ. बुढापे मे व्यक्ति बड़बड़ नही करते (मंदिर में किसी ने पूजा न की हो,सबसे पहले वह व्यक्ति करें ). 

शिव पुराण  के उपाय

शिवलिंग पर एक बेलपत्र चढ़ाने से जनम-मरन का फेरा छूटेगा. तीन बेल पत्र चढ़ाने से घर में समृद्धि वैभव होगा, श्रावण के सोमवार से बरस भर हर सोमवार को 108 बेल पत्र चढ़ाने से अधिक से अधिक अच्छे कर्म होंगे. अपार लक्ष्मी प्राप्तहोगी.

शिव पुराण  के उपाय

लोटे में पानी, दूध और पीपल के 5 पत्ते डालकर हार्टअटेक आने वाले व्यक्ति पर से सात बार उतारें और पीपल के वृक्ष में डाल दें तो व्यक्ति जल्दी ठीक होजाता है.

Pandit Pradeep Mishra ने बताया शिव पुराण के उपाय

खबर पूरी देखने के लिए Read More पर क्लिक करें 

प्रदीप जी मिश्रा  के टिप्स

तांबे के लोटे में 1 बेलपत्र शक्कर और जल से भरकर शिवलिंग पर रामेश्वर का नाम लेकर चढ़ाएँ और चरणामृत लें. खास काम को जाते वक्त करके जाने से काम पूरा हो जाता है.

हनुमान जयंती  के उपाय

चैत्र की पूनम-हनुमार जयंती के दिन आकड़े के सफेद वृक्ष के 21 पत्तों की माला बनाना. लाल चंदन से पत्ते पर राम नाम लिखना. यह माला पूर्वमुखी हनुमान जी को शाम को चढ़ाना.

हनुमान जयंती  के उपाय

देवरानी-जैठानी, बाप-बेटा अलग हों तो भी एक ही माला चढ़ाएँ क्लेश मिट जाता है. बच्चे होशियार होते है. 

बैकुंठ चतुर्दशी  के उपाए 

पूजा सुबह करना. शिवलिंग पर पानी चढ़ाना, मध 3 बार चढ़ाना उसी वक्त १ ॐ नमः ३ नमः ॐ हीम नमः- यही मंत्र. बोलके मध 3 बार चढ़ायें 

बैकुंठ चतुर्दशी  के उपाए 

फिर 3 बार तुलसी दल नीचे वाला मंत्र बोलके चढ़ाना- ऊँ छोम रोम नमः २ ॐ व्हीम नमः ३ ॐ नमः

बैकुंठ चतुर्दशी  के उपाए 

बैकुंठ चतुर्दशी के दूसरे दिन (पुर्णिमा के दिन के टोटके प्रदीप मिश्रा ) शिवलिंग पर चढाई तुलसी के दल निकालना. वह तुलसी दल बच्चों को सुबह, दोपहर और शाम को खाने को देना. उससे बच्चे पढाई में होशियार तथा बुद्धिमान होते है.

Pandit Pradeep Mishra: सीहोर वाले पंडित जी ने बतया पूजा करते समय ना करें ये 3 गलतियां

खबर पूरी देखने के लिए Read More पर क्लिक करें