सफल होने के चक्कर में पंकज त्र‍िपाठी ने बदला था सरनेम

सफल होने के चक्कर में पंकज त्र‍िपाठी ने बदला था सरनेम

पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं

लेकिन बहुत कम लोग यह जानते होंगे कि 'पंकज त्रिपाठी' का असली नाम 'पंकज तिवारी' है. 

पंकज त्रिपाठी ने अपनी किस्मत बदलने के लिए अपना सरनेम बदल लिया था.

बिहार के गोपालगंज से आने वाले पंकज कभी अपने नाम के आगे उपनाम त्रिपाठी नहीं, तिवारी लिखा करते थे. 

एक इंटरव्यू में एक्टर पंकज ने कहा था कि गांव में मेरे पिता पंडित बनारस तिवारी थे और उनके दो भाई पंडित राम नरेश त्रिपाठी और पंडित काशीनाथ त्रिपाठी थे. 

 बाबा (पिता जी) ने अपना तिवारी सरनेम रखा था और चाचा ने त्रिपाठी रख लिया था. 

मेरे एक बाबा प्रोफेसर बन गए और एक चाचा पटना सचिवालय में बड़े अधिकारी बन गए. 

मैं जब दसवीं कक्षा का बोर्ड फार्म भर रहा था, तो मुझे लगा कि सफलता के पीछे जरूर कोई सरनेम का चक्कर है. 

 उसी समय मैंने आहिस्ता से अपना सरनेम त्रिपाठी कर दिया और बाबूजी का नाम भी बनारस त्रिपाठी कर दिया.