PM Ayushman Bharat Yojana: जानें क्या है इस स्कीम का उद्देश्य

PM Ayushman Bharat Yojana की शुरुआत खासतौर पर उन लोगों के लिए की गई है, जो गरीबी के कारण बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।

इस योजना के जरिए सरकार गरीब या आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 5 लाख रुपये का बीमा कवर देती है। 

इस बीमा कवर के अंतर्गत आप अपना 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं। 

इस स्कीम की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2018 में की थी। आयुष्मान भारत योजना में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से आवेदन कर सकते हैं।

आयुष्मान भारत स्कीम को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। 

इस स्कीम के जरिए सरकार गरीब, उपेक्षित परिवार और शहरी गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना चाहती है।

भारत सरकार की इस स्कीम के तहत हर साल करीब 10 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर मिल रहा है। 

भारत सरकार की कोशिश है कि आयुष्मान भारत योजना के साथ महिलाओं, सीनियर सिटीजन और बच्चों को खासतौर पर जोड़ा जाए।

इस योजना के अंतर्गत लोग सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में ही अपना इलाज करवा सकते हैं। 

आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से की गई थी।

स्कीम के तहत लाभार्थियों का एक गोल्डन कार्ड बनता है। इस कार्ड की मदद से पॉलिसी हॉल्डर केंद्र सरकार द्वारा सुनिश्चित अस्पतालों में जाकर अपना पांच लाख रुपये तक का इलाज करवा सकते हैं।

अन्य योजना देखने के लिए निचे क्लिक करें ...