हवालात से भागने का ख्वाब बहुत से कैदी देखते होंगे। लेकिन पुलिस को चकमा  देना, और लोहे की सलाखें तोड़ना आसान नहीं। वैसे आपने फिल्मों में देखा ही  होगा कि कैसे आरोपी सुरंग बनाकर जेल से फरार हो जाते हैं।

View More

भागने का जादुई जुगाड़!

Arrow

पुणे-नासिक हाईवे के नजदीक एक थाना है, जिसके लॉकअप से  यह आरोपी भागा था। गजब बात यह थी कि लॉकअप का ताला बंद था, लोहे की सलाखें  भी सही सलामत थीं। पुलिसवाले तो सोच में पड़ गए थे कि आखिर आरोपी हवालात से  उड़न छू हुआ... तो हुआ कैसे?

View More

रिपोर्ट के अनुसार...

Arrow

आरोपी को चाकन पुलिस स्टेशन दोबारा लाने के बाद सख्ती से पूछताछ की गई।  पुलिसवाले भी यह जानने को उत्सुक थे कि आखिर वो लॉकअप से बाहर कैसे आया?  फिर आरोपी ने पुलिस को हवालात से बाहर आने का डेमो दिया, जिसका वीडियो  देखकर लोगों के दिमाग का धागा खुल गया है!

View More

बिना ताला और सलाखें तोड़े, ऐसे हुआ फरारा

Arrow