अक्षय कुमार की Raksha Bandhan के ट्रेलर ने फैंस का जीता दिल

अक्षय कुमार की Raksha Bandhan के ट्रेलर ने फैंस का जीता दिल

अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'रक्षा बंधन' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। 

अक्षय की यह फिल्म भाई और चार बहनों की कहानी पर आधारित है, जिसमें भाई और बहन के अटूट प्यार को दिखाया गया है। 

फिल्म में अक्षय कुमार के कंधों पर अपनी बहनों की शादी की जिम्मेदारी है। 

ट्रेलर में भी ये चीज देखने को मिली है कि अक्षय चारों बहनों के लिए अपनी खुशियां कुर्बान करने के लिए तैयार रहते हैं।

कई लोगों ने ट्रेलर में अक्षय की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ की है। तो कुछ लोगों का कहना है कि ये फिल्म लोगों को हंसाने और रूलाने का काम एक साथ करेगी।

एक यूजर ने लिखा, 'ट्रेलर बहुत अच्छा है सेठजी, मुझे महसूस हो रहा है कि फिल्म में ढेर सारी भावनाएं होंगी। आप हमेशा कमाल करते हैं।'

अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। 

अक्षय के साथ फिल्म में भूमि पेडनेकर दिखाई देंगी। दोनों इससे पहले फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में दिखाई दिए थे।

बता दें कि 11 अगस्त को ही आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' भी रिलीज हो रही है। यानी बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगा।