भारत के पूर्व बल्लेबाज और कोच रवि शास्त्री ने 1985 में बॉम्बे की ओर से खेलते हुए एक ही ओवर में 6 छक्के मारे थे।
प्रेग्मांशु चटर्जी के असम के खिलाफ 20 रन देकर 10 विकेट
प्रेग्मांशु चटर्जी के असम के खिलाफ 20 रन देकर 10 विकेट
1956 में, बंगाल के मध्यम तेज गेंदबाज प्रेग्मांशु चटर्जी ने असम के खिलाफ सभी दस विकेट लिए थे। इस मैच में उन्होंने सिर्फ 20 रन देकर असम के 10 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था।
रजिंदर गोएल- 750 विकेट
रजिंदर गोएल- 750 विकेट
रजिंदर गोएल ने रणजी क्रिकेट में 750 विकेट लेने का कारनामा किया था। इसके बावजूद उनको कभी नहीं मिला भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। पूर्व दिग्गज ने 157 मैचों में 750 विकेट झटके।
बन्दीप सिंह 15 गेंद पर अर्द्धशतक
बन्दीप सिंह 15 गेंद पर अर्द्धशतक
जम्मू और कश्मीर के बल्लेबाज के बन्दीप सिंह रणजी ट्रॉफी इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज हैं। त्रिपुरा के विरुद्ध सिर्फ 15 गेंदों पर अर्द्धशतक लगाने का कारनामा किया था।
विजय मर्चेंट की 98.75 की औसत
विजय मर्चेंट की 98.75 की औसत
विजय मर्चेंट ने रणजी ट्रॉफी मैचों में 98.75 के औसत के साथ निरंतरता से रन बनाये। उन्होंने बॉम्बे के लिए सिर्फ 47 पारियों में 3639 रन बनाए 16 शतक भी बनाए।