'जयेशभाई' ने किया जोरदार काम... 

ट्विटर मूवीज़ अकाउंट टेक ओवर करने वाले पहले भारतीय कलाकार बने

यशराज फिल्म्स ने रणवीर सिंह की आने वाली कॉमेडी फिल्म जयेशभाई जोरदार का पूरी दुनिया में जश्न मनाने के लिये ट्विटर के साथ पार्टनरशिप की है

रणवीर सिंह जुडी डेंच, टॉम हॉलैंड और रॉबर्ट पैटिनसन जैसे कलाकारों की लिस्ट शामिल हो गए हैं, जो  ट्विटर मूवीज़ (@TwitterMovies) के जरिये फैन्स के साथ जुड़े हैं.

ट्विटर इस फिल्म के लिये एक कस्टम इमोजी लेकर आया है, जिसे फैन्स हैशटैग #JayeshbhaiJordaar , #Jayeshbhai #Jordaar को ट्वीट कर एक्टिवेट कर सकते हैं.

बात विश्व सिनेमा की आती है, ट्विटर वह जगह है जहां सारे रियल-टाइम एक्शन देखने को मिलते हैं- चाहे वह एक्सक्लूसिव फर्स्ट-लुक हो, फैन्स के सवाल-जवाब या फिर मूवी प्रीमियर.

इस हफ्ते इस सर्विस ने सिनेमा के शौकीनों को एक और #OnlyOnTwitter पल दिया है.

यशराज फिल्म्स ने रणवीर सिंह की आने वाली कॉमेडी फिल्म जयेशभाई जोरदार का पूरी दुनिया में जश्न मनाने के लिये ट्विटर के साथ पार्टनरशिप की है.

11 मई, बुधवार को रात 11 बजे रणवीर सिंह ट्विटर पर आए और उन्‍होंने पूरी दुनिया में अपने फैन्स के साथ जुड़ने के लिये ट्विटर मूवीज अकाउंट का सहारा लिया. ऐसा करने वाले वे पहले बॉलीवुड सेलिब्रिटी बन गए हैं.

यह फिल्‍म 13 मई 2022 को रिलीज होगी.

टेकओवर के दौरान रणवीर ने #AskRanveer हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए फैन्स के सवालों का जवाब दिया.

इस अकाउंट की हेडर तस्वीर भी जयेभाई जोरदार-थीम वाले अवतार पर स्विच कर दी गई.

इस टेकओवर के बारे में रणवीर सिंह ने कहा, “फिल्मों के साथ मेरा जो प्यार है, उसे मेरे फैन्स के जुनून से ऊर्जा मिलती है. यही मेरी एनर्जी का राज है.

ट्विटर इंडिया में पार्टनर्स के प्रमुख चेरिल-एन कूटो ने कहा,

“ट्विटर, इंटरनेट पर बातचीत की लेयर और रियल-टाइम में मनोरंजन की दुनिया में क्या हो रहा है, उससे लोगों को जोड़ता है.