रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) Playing 11 

TATA 

IPL 2022

Match 6

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

Playing 11

Faf du Plessis 

Anuj Rawat

फाफ डुप्लेसिस ने आईपीएल के पहले ही मैच में 88 रन बनाकर अपनी फॉर्म बता दी है। 

अनुज रावत की आईपीएल में शुरुआत अच्छी है। देखना है कितना और गरजेगा बैट। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

Playing 11

Virat Kohli

Rutherford

विराट कोहली ने आईपीएल के पहले ही मैच में 41 रन की नाबाद पारी खेली है। उनका फॉर्म में आना बहुत जरुरी है। 

रुदरफोर्ड एक विस्फोटक बल्लेबाज़ है उनका बैंगलोर के लिए रन करना बहुत जरुरी है। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

Playing 11

Shahbaz Ahmad

Dinesh Karthik 

दिनेश कार्तिक विकेट कीपर बल्लेबाज़ है उन्होंने अंतिम ओवरों में जमकर बल्लेबाज़ी की थी। 

शाबाज़ अहमद का रोल टीम में आल राउंडर का है। वो अंत में आकर बड़ी हिट लगा सकते है और कुछ ओवर भी डाल सकते है। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

Playing 11

W. Hasaranga

Harshal Patel

हसरंगा का रोल टीम में बहुत है उनपर स्पिन गेंदबाज़ी का भार है। 

हर्षल पटेल टीम के मुख्य फ़ास्ट बॉलर है। जो अंतिम ओवरों में विकेट लेते है। 

Akashdeep singh

David Willey

Mohammed Siraj

डेविड विल्ली एक तेज बॉलर है। जो पिछले मैच में महगे साबित हुए थे।

सिराज एक तेज बॉलर है। जो पिछले मैच में बहुत महगे साबित हुए थे। 

आकाशदीप सिंह एक तेज बॉलर है। जो पिछले मैच में बहुत महगे साबित हुए थे। 

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम बहुत संतुलित है कोलकाता ने अपने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई को 6 विकेट से मात दे थी। 

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

Playing 11

Venkatesh Iyer

अजिंक्य रहाणे ने पिछले मैच में बहुत सूझ बूझ से बैटिंग की और 44 रन मारे जिसकी वजह से टीम को जीतने में मदद मिली। 

वेंकटेश अय्यर एक बहुत ही अच्छे आल राउंडर है। 

Ajinkya Rahane

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

Playing 11

Nitish Rana

श्रेयस अय्यर टीम के कप्तान भी है और एक बहुत अच्छे बल्लेबाज़ उन्हें पता है टीम को कैसे विनर बनाना है। 

नीतीश राना टीम के मुख्य बल्लेबाज़ है। 

Shreyas Iyer

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

Playing 11

Sheldon Jakson

सैम ब्लिंग्स टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज़ है। वो बहुत तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते है। 

शेल्डन जैक्सन विकेट कीपर है। वो बहुत तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते है।

Sam Blings

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

Playing 11

Sunil Narine

Andre Russell

सुनील नरेन का नाम कौन नहीं जानता। उनकी बोलिंग करते समय बल्लेबाज़ दहशत में रहते है।

आंद्रे रसेल का नाम कौन नहीं जानता। उनका पिच पर खड़े होने से ही बोलेरों में खलबली से मच जाती है। 

Shivam Mavi

varun Chakravarty

Umesh Yadav

शिवम् मावी पिछले मैच में थोड़े महगे साबित हुए थे। मगर एक अच्छे बॉलर है। 

उमेश यादव ने पिछले मैच में खलबली मचा दी थी। 

वरुण चक्रवती बहुत अच्छे स्पिन बॉलर है।