आईपीएल के एक के बाद एक धमाकेदार मुकाबलों के बीच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने एक क्रिकेट टीम खरीद ली है
डिजिटल एंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी की ग्लोबल लीडर JetSynthesys ने घोषणा की है कि सारा तेंदुलकर ने ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग (GEPL) में मुंबई फ्रेंचाइजी को खरीद लिया है.
GEPL दुनिया की सबसे बड़ी ई-क्रिकेट और एंटरटेनमेंट लीग है, जो "Real Cricket" गेम पर खेली जाती है.
अबतक 300 मिलियन से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है.
इसके पहले सीजन से अब तक इस लीग में जबरदस्त इजाफा हुआ है.
JetSynthesys के CEO राजन नवानी ने कहा, 'हम सारा तेंदुलकर को मुंबई टीम की फ्रेंचाइजी मालिक के रूप में स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं.
सारा की खेल और ई-स्पोर्ट्स में गहरी रुचि है और उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी उन्हें हमारे मिशन में आदर्श साझेदार बनाती है.
सारा तेंदुलकर ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "क्रिकेट हमारे परिवार का अहम हिस्सा रहा है.
ई-स्पोर्ट्स में इसकी संभावनाओं को देखना बहुत रोमांचक है.