Serra Ariturk Photos: किसी परी से कम नहीं हैं टर्किश एक्ट्रेस सेरा अरितुर्क

सेरा अरितुर्क टर्की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अपनी ग्लैमरस अदाओं के कारण हमेशा ही चर्चाओं में रहती हैं.

सेरा अरितुर्क टर्की की उन अभिनेत्रियों में से है जिन्होंने काफी कम समय में अच्छी खासी पॉपुलैरिटी हासिल की है.

इन्होंने साल 2019 में एक संगीतकार के तौर पर अपने करियर की शुरूआती की थी. इनका पहला गाना ‘विदाउट नोइंग माइसेल्फ’ था.

सेरा के पहले गाने को ही काफी पंसद किया गया, जिसके बाद ये लोगों के दिलों में छा गई और काफी लोकप्रिय हुईं.

पहले गाने के हिट होने के बाद इन्होंने अपना रुख एक्टिंग की तरफ किया और इस फिल्ड में भी इन्होंने अपना खूब जलवा बिखेरा.

इन्होंने कई ड्रामे और फिल्मों में काम किया, लेकिन साल 2021 में आए ‘रेसिपी ऑफ लव’ ड्रामे के ज़रिए ये सबकी नज़रों में आ गईँ.

वहीं प्रोफेशनल लाइफ के अलावा सेरा अरितुर्क अपनी ग्लैमरस अदाओं के लिए भी जानी जाती हैं. 

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं, जहां ये अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

सेरा अरितुर्क यूट्यूब पर भी मौजूद हैं, जहां ये अपने गाने की वीडियो अपलोड करती रहती हैं.