‘बॉलीवुड के बादशाह’ शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में फैली हुई है.
शाहरुख फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं.
किंग खान ने मुंबई के पॉश पाली हिल इलाके में दो डुपलेक्स लीज पर लिए हैं.
एक्टर ने दोनों डुपलेक्स को तीन साल के लिए लीज पर लिए हैं.
डुपलेक्स बॉलीवुड एक्टर जैकी भगनानी और उनकी सिस्टर दीपशिखा देशमुख और फिल्म निर्माता वाशु भगनानी का है.
शाहरुख खान ने दोनों डुपेल्कस को 36 महीने के लिए लिया है.
किंग खान ने दोनों डुपलेक्स को 8.67 करोड़ रुपये में किराए पर लिया है.
दोनों डुपलेक्स के लिए हर महीने एक्टर को मंथली रेंट 24.15 लाख रुपये देने होंगे.
इसके लिए एक्टर ने 2.22 लाख रुपये की स्टैंप ड्यूटी और 2000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस दी है.