क्या है शिगेला? जिससे केरल में बरपा है कहर,कुछ भी खाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
केरल में बढ़ता जा रहा है शिगेला का कहर, कुछ ही दिन में 58 लोग हो चुके हैं इसके शिकार।
दूषित खाने और दूषित पानी के कारण भोजन में पनपने वाला ये खतरनाक बैक्टीरिया है।
केरल में 58 लोग शिगेला से हुए बीमार
सबसे पहले आंतों पर डालता है असर
कोरोना वायरस के भय से देश अभी आजाद नहीं हो पाया है और केरल में शिगेला(Shigella bacteria) नामक बेक्टीरिया का खौफ व्याप्त हो गया है।
जी हां, शिगेला नामक बेक्टीरिया से युक्त भोजन करने की वजह से केरल के कासरगोड़ में 58 लोग बीमार हो गए औऱ एक बच्ची की मौत हो गई है। शिगेला के बारे में बात की जाए तो यह दूषित भोजन और दूषित पानी की वजह से भोजन में पनपने वाला बेक्टीरिया कहा जा रहा है।
शिगेला के लक्षण -
- पेट में दर्द
- बुखार
- डायरिया
- सिर में दर्द
- उल्टी
- थकान
- मल में खून आना
- पेट में दर्द- बुखार- डायरिया- सिर में दर्द- उल्टी- थकान- मल में खून आना
शिगेला से बचना है तो भोजन बनाते वक्त ध्या रखें ये बातें-
- खाना पूरी तरह पका हो
- खाना साफ माहौल में बना हो
- साफ पानी का इस्तेमाल किया गया हो
- खाना बनने से पहले सब्जियां अच्छी तरह साफ किए गए हों
- खाना बासी नहीं होना चाहिए
- पनीर और मछली का उपयोग करते वक्त खास सावधानी बरतें
- खाना पूरी तरह पका हो
- खाना साफ माहौल में बना हो
- साफ पानी का इस्तेमाल किया गया हो
- खाना बनने से पहले सब्जियां अच्छी तरह साफ किए गए हों
- खाना बासी नहीं होना चाहिए
- पनीर और मछली का उपयोग करते वक्त खास सावधानी बरतें