सनी लियोनी पहुंचीं महाकुंभ

सनी लियोनी पहुंचीं महाकुंभ, पिंक सूट, सिर पर दुपट्टा और माथे पर तिलक ? क्या है इन वायरल तस्वीरों का सच

करनजीत कौर वोहरा जिन्हें आमतौर पर सनी लियोनी के नाम से जाना जाता है एक पॉपुलर भारतीय एक्ट्रेस हैं. 

वह अपनी अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी और एक्टिंग स्किल से लाखों दिलों को जीत रही हैं. 

सनी लियोनी बिग बॉस समेत कई टीवी रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं. 

उन्हें एमटीवी के अपने पॉपुलर शो स्प्लिट्सविला के लिए खूब पसंद किया गया था. 

 हालांकि सनी अपने वायरल वीडियो के चलते फिर से चर्चा में हैं. 

देसी अवतार में सनी लियोन का वायरल वीडियो प्रयागराज में महाकुंभ में शूट किया गया बताया जा रहा है. 

इसकी सच्चाई चेक करने के लिए जब वीडियो ध्यान से देखी गई तो पता चला कि ये वीडियो असल में वाराणसी का है. 

सनी लियोन अपने म्यूजिक एल्बम के प्रमोशन के लिए 2023 में वाराणसी आई थीं