रिलीज से पहले इस एक्टर ने देख ली 'केसरी चैप्टर 2'

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है।

जहां फैंस को केसरी 2 की एडवांस बुकिंग का इंतजार हैं तो वहीं रिलीज से 4 दिन पहले फिल्म का पहला रिव्यू आ गया है

Fill in some text

बता दें साउथ के एक्टर राणा दग्गुबाती ने एक्स पर रिव्यू दिया है, जो कि तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

राणा दग्गुबाती ने लिखा, अभी-अभी एक अविश्वसनीय ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग देखी।  

आगे कहा कि अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे द्वारा इस फ़िल्म में शानदार अभिनय किया गया है।   

हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने ट्रेलर जारी किया, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड के सच को सामने लाने के लिए एक्टर कोर्ट रूम में दहाड़ते दिखाई दिए। 

तीन मिनट दो सेकंड के ट्रेलर में अक्षय कुमार, आर माधवन, अनन्या पांडे की शानदार झलक देखने को मिली। 

गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने हाल ही में साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' के छह साल पूरे होने का जश्न मनाया था।  

वहीं करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी ‘केसरी चैप्टर 2' का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया ने किया है।