Virat बने

14 हजारी

वनडे में विराट दुनिया के मात्र तीसरे बल्लेबाज हैं, जो 14000 के पार पहुंचे हैं।

विराट से पहले सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

कुमार संगकारा ने 402 मैचों की 378 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। 

सचिन ने 463 मैच की 452 पारियों में 18426 रन बनाए हैं। 

रिकी पोंटिंग के नाम वनडे में 375 मैचों में 13704 रन हैं।

विराट ने 299 मैचों की 286 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर ली। 

कोहली ने 300 से कम वनडे मैचों में 14000 रन पूरे किए हैं। 

कोहली ने पाक के खिलाफ वनडे मैच में 14 हजार रनों का आंकड़ा पूरा किया।