Weekly Horoscope 05 To 11 May 2025: पढ़ें मेष से लेकर मीन का साप्ताहिक राशिफल
जाने आने वाले Saptahik Rashifal 2025 के बारे में । 05 To 11 May 2025 Weekly Horoscope | Weekly Horoscope 05 To 11 May 2025 in hindi | Rashifal Weekly in hindi | 12 राशियों का राशिफल

Weekly Horoscope 05 To 11 May 2025 in Hindi | Saptahik Rashifal : तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए ये हफ्ता कैसा रहेगा? आइए आप को विस्तृत में बताते है साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal)।
Weekly Rashifal 2025 Hindi | Horoscope 05 To 11 May 2025
Weekly Horoscope, Saptahik Rashifal, Leo Weekly, Aries Horoscope, Virgo Horoscope, Pisces Horoscope, Cancer Horoscope, Libra Weekly, Taurus Weekly Horoscope, Gemini, Scorpio, Rashifal Weekly
मेष (Aries) राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह जीवन में नये अवसरों का द्वार खोलने वाला साबित होगा। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए प्रयासरत हैं तो आपको इस हफ्ते मनचाहा रोजगार मिल सकता है। यदि आप पहले से किसी जगह पर कार्यरत हैं तो योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने पर सफलता एवं प्रगति होगी।
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह आलस्य और अभिमान से बचने की आवश्यकता रहेगी। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों और अधीनस्थों को मिलाकर चलने पर लाभ की प्राप्ति होगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह के उत्तरार्ध के मुकाबले पूर्वार्ध का समय अधिक शुभता और लाभ लिए रहने वाला है। इस दौरान आपको आर्थिक लाभ होगा और संचित धन में वृद्धि होगी।
कारोबार से जुड़ी बड़ी डील या फिर उससे जुड़े निर्णय समय पर लेना उचित रहेगा। इस सप्ताह आपको घर और बाहर दोनों जगह दूसरों के भरोसे रहने की बजाय आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता रहेगी। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। सहोदर भाई-बहनों के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी। एक दूसरे के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। जीवनसाथी की तरफ से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। विद्यार्थियों की रुचि पढ़ाई-लिखाई में बढ़ेगी।
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह कोई भी कदम अपनी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर उठाने की आवश्यकता रहेगी। भूलकर भी आवेश में आकर या फिर भावनाओं में बहकर कोई बड़ा निर्णय न लें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। सप्ताह के पूर्वार्ध में अपनी सेहत और संबंध पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आप मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं।
कार्यक्षेत्र में संघर्ष और विशेष प्रयास के बाद ही आपके काम सिद्ध हो पाएंगे। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको आर्थिक मामलों को बहुत सोच-समझकर कर कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी। शीघ्र लाभ पाने के लिए शार्टकट लेने से बचें। रिश्ते-नाते में आपको इस सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।
सप्ताह के मध्य में किसी आत्मीय व्यक्ति के साथ तकरार होने के बाद मन में तनाव बना रहेगा। इस दौरान स्वजनों के प्रति भावनात्मक लगाव में कमी हो सकती है। इस सप्ताह घरेलू महिलाओं का मन पूजा-पाठ, जप, ध्यान, दान, पुण्य कार्य आदि में खूब रमेगा। प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको अपने लव पार्टनर के साथ तालमेल बनाए रखने की आवश्यकता रहेगी। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें।
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यधिक शुभ और लाभप्रद रहने वाला है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे। कुल मिलाकर समय आपके आंतरिक संसाधनों में वृद्धि का संकेत दे रहा है। इस सप्ताह सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर आप बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। एक तरफ जहां बड़े खर्च होंगे, वहीं दूसरी तरफ आय के नए स्रोत बनेंगे।
कार्यक्षेत्र में सीनियर और सहकर्मियों आदि के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे। कार्यक्षेत्र में बीते कुछ समय से चली आ रही परेशानियां दूर होंगी। लोग आपकी राय आपके द्वारा उठाये गये कदमों की प्रशंसा करेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप भविष्य की योजनाओं की तरफ फोकस करेंगे। इस दौरान संतान की शिक्षा आदि को लेकर कोई बड़ी चिंता दूर होगी।
सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाला है। इस सप्ताह सहोदर भाई-बहनों के साथ मिलजुल कर काम करने पर लाभ की संभावनाएं बढ़ेंगी। भूमि-भवन आदि के क्रय-विक्रय से लाभ होगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर की तरफ से कोई अनमोल उपहार मिल सकता है। पति-पत्नी के बीच आपसी सहयोग और प्रेम बना रहेगा।
कर्क (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। इस सप्ताह आपके लिए पूर्वार्ध की अपेक्षा उत्तरार्ध ज्यादा शुभता और लाभ लिए रहने वाला है। ऐसे में अपने महत्वपूर्ण कार्यों के लिए सप्ताह के उत्तरार्ध का समय चुनें। भूमि-भवन अथवा पैतृक संपत्ति के क्रय-विक्रय में सावधानी बरतें और कागज संबंधी कार्य समय पर निबटाएं।
सप्ताह के प्रारंभ में किसी धार्मिक-मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने अथवा तीर्थाटन आदि का अवसर प्राप्त हो सकता है। विद्यार्थी वर्ग की पढ़ाई-लिखाई में रुचि बढ़ेगी। इस सप्ताह उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत लोगों को शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। यदि आप विदेश में अपने करियर-कारोबार को लेकर परेशान चल रहे थे तो उसमें आ रही अड़चनें दूर होती हुई नजर आएंगी।
सप्ताह के उत्तरार्ध में व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। आपको इष्ट-मित्रों का सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा। कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह बेवजह की चीजों पर धन खर्च करने से बचते हुए धन का प्रबंधन करके चलना उचित रहेगा। राजनीति से जुड़े लोगों की पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए किसी की भावनाओं की उपेक्षा न करें। प्रेम प्रसंग में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं।
सिंह (Leo)
सिंह राशि के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ एवं लाभप्रद रहने वाला है। पूरा सप्ताह करियर और कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी। इस सप्ताह आप अपनी सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर दिल खोलकर खर्च करेंगे। सप्ताह के पूर्वार्ध में आपका कोई बहुप्रतीक्षित सपना पूरा हो सकता है। भूमि-भवन, वाहन आदि का सुख प्राप्त होगा। सेहत की दृष्टि से भी यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाला है।
सप्ताह के पूर्वार्ध में करियर-कारोबार के संबंध में लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। यात्रा सुखद एवं नये संपर्कों को बढ़ाने वाली साबित होगी। इस दौरान आप अपनी सूझबूझ से कई अटके हुए कार्यों को पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे। इस सप्ताह आर्थिक पक्ष को मजबूत करने की दिशा में किए गये प्रयास सफल होंगे। नौकरीपेशा लोगों की आय के नवीन स्रोत बनेंगे।
व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है तो वहीं सिंगल लोगों के जीवन में मन चाहे व्यक्ति की इंट्री संभव है। पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे और आत्मीयता बढ़ेगी। माता-पिता के साथ सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
कन्या (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। इस राशि के जातकों को पूरे सप्ताह सावधानी हटी दुर्घटना घटी स्लोगन हमेशा याद रखना होगा। सेहत और संबंध के प्रति लापरवाह होने से बचें अन्यथा बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। यात्रा के समय खानपान और अपने सामान को लेकर सावधानी बरतें।
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी आवश्यकताओं को बढ़ाने से बचते हुए अपने धन का उचित कार्यों के लिए सदुपयोग करने का प्रयास करना चाहिए। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपने कार्य समय पर पूरे मनोयोग से करना चाहिए अन्यथा एक छोटी सी भूल करने पर आप अपने सीनियर के गुस्से का शिकार हो सकते हैं। व्यवसाय से जुड़े लोग धन का लेनदेन सावधानी के साथ करें।
कन्या राशि के जातकों को अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को नजरंदाज करने से बचना चाहिए। सहोदर भाई-बहनों की भावनाओं की उपेक्षा करने से बचें। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और गलतफहमियों को दूर करने के लिए संवाद का सहारा लें। सप्ताह के उत्तरार्ध में स्वयं के साथ जीवनसाथी की सेहत भी चिंता का कारण बन सकती है।
तुला (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता एवं लाभ लिए हुए है। इस सप्ताह आपका कोई बहुप्रतीक्षित कार्य पूरा हो सकता है। जिसके कारण आपके घर-परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। सप्ताह की शुरुआत अचानक से लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। यात्रा सुखद एवं नये संपर्कों को बढ़ाने वाली साबित होगी।
यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और बीते कुछ समय से कार्यक्षेत्र में कुछेक चीजों को लेकर परेशान चल रहे थे तो सीनियर की मदद से आपकी सभी समस्याओं का निदान हो जाएगा। हालांकि इस सप्ताह आपको अपनी भावनाओं को नियंत्रित रखना चाहिए और भावुकता में आकर कोई बड़ा निर्णय लेने से बचना चाहिए। इस सप्ताह कारोबार में आपको अपेक्षा के अनुरुप लाभ होगा। किसी कार्य विशेष को पूरा करने में इष्ट-मित्र काफी मददगार साबित होंगे।
सप्ताह के उत्तरार्ध में धन का लाभ होने के साथ खर्च भी खूब होने की संभावना बनेगी। इस दौरान संतान पक्ष की ओर से कोई सुखद समाचार मिल सकता है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। सहकर्मी, रिश्तेदार एवं परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और उनकी तरफ से सहयोग और समर्थन मिलता रहेगा। पति-पत्नी के बीच व्यवहार स्नेहपूर्ण बना रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में परिवार संग हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।
वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सप्ताह काफी आपाधापी भरा रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आपके सिर पर अचानक से कुछेक बड़ी जिम्मेदारियां आ सकती हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए कार्यक्षेत्र में हुए अचानक से कुछेक बड़े बदलाव परेशानी का सबब बन सकते हैं। इस दौरान मिले हुए टारगेट को पूरा करने के लिए आपको अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करने होंगे।
करियर और कारोबार से जुड़ी समस्याओं के साथ घरेलू जिम्मेदारियों को निभाना भी आपके लिए चुनौती साबित होगा। वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह व्यावसायिक अनुबंध, भूमि-भवन की खरीद-फरोख्त सोच-समझकर करना होगा। ऐसा कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लें।
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत संबधी समस्याओं को इग्नोर करने से बचना होगा अन्यथा शारीरिक पीड़ा झेलने के साथ अस्पताल के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। स्पताह की शुरुआत से ही अपनी दिनचर्या एवं खानपान सही रखें। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस सप्ताह आपकी स्वजनों के साथ किसी बात को लेकर खटपट होने की आशंका बनी रहेगी। किसी भी मसले को हल करने के लिए आपको अपने प्रियजनों अथवा नजदीकी लोगों का सहयोग और समर्थन बनाए रखने का प्रयास करना होगा।
धनु (Sagittarius)
धनु राशि के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत से ही सोचे हुए कार्य समय पर मनचाहे तरीके से पूरे होते हुए नजर आएंगे। यदि आप बीते कुछ समय से धन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे तो इस सप्ताह किसी इष्ट-मित्र अथवा आत्मीय व्यक्ति की मदद से वित्तीय मामला सुलझ जाएगा।
यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो मार्केट में फंसा हुआ धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा। इस सप्ताह धनु राशि के जातकों को विभिन्न स्रोतों से आय होने की संभावना बनेगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए पूरा हफ्ता अनुकूल रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों ही आप पर मेहरबान रहेंगे। लोग आपके परिश्रम और प्रयास की तारीफ करेंगे।
सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा शुभता लिए रहने वाला है। इस दौरान आपकी मुलाकात कुलीन एवं प्रभावी लोगों के साथ होगी। जिनकी मदद से भविष्य में लाभदायी योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान आप लोगों की मदद दो कदम आगे बढ़कर करेंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। घर-परिवार के सदस्यों के बीच आत्मीयता और सामंजस्य बना रहेगा। पिता की तरफ से विशेष सहयोग और समर्थन मिलेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। परिजन आपके प्रेम को स्वीकार करते हुए उस पर शादी की मुहर लगा सकते हैं। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
मकर (Capricorn)
मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह कड़ी मेहनत करने पर कार्य विशेष में सफलता और लाभ की प्राप्ति संभव हो पाएगी। सप्ताह की शुरुआत से कामकाज को लेकर भागदौड़ बनी रहेगी। मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह कागजी कार्य बेहद सावधानी के साथ करने की आवश्यकता रहेगी। किसी भी तरह की लापरवाही से बचें अन्यथा आपको शारीरिक एवं आर्थिक कष्ट झेलना पड़ सकता है।
सप्ताह के पूर्वार्ध में स्वजनों और शुभचिंतकों के द्वारा समय पर मदद न मिल पाने के कारण मन थोड़ा निराश रहेगा। इस दौरान व्यक्तिगत एवं पारिवारिक दोनों तरह के संबंधों को लेकर आप थोड़े हताश रह सकते हैं। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध थोड़ा राहत भरा रह सकता है। इस दौरान कुछ संघर्ष के साथ काम पूरे होने की संभावना बनी रहेगी। हालांकि इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों को मार्केट में अपनी साख को बनाए रखने के लिए कंपटीटर के साथ कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है।
व्यावसायिक और वित्तीय मामले आपको इस दौरान बहुत ज्यादा व्यस्त रखेंगे। इस दौरान मनचाही सफलता और लाभ की प्राप्ति के लिए तुलनात्मक रूप से कठिन परिश्रम करना होगा। प्रेम संबंध में दिखावे या फिर कहें उतावलेपन से बचें अन्यथा बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें।
कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य फलदायी रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत से ही आपको करियर-कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी। यदि आप नौकरी में बदलाव की सोच रहे थे तो इस सप्ताह आपको किसी अच्छी जगह से आफर आ सकता है। कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह सुख-सुविधा से जुड़े साधनों की प्राप्ति होगी।
भूमि-भवन अथवा पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रहीं अड़चनें दूर होंगी। भूमि-भवन, वाहन आदि के क्रय-विक्रय की कामना पूरी होगी। परिवार में भौतिक सुख-संसाधनों की वृद्धि होगी। कुल मिलाकर यह सप्ताह अधिकांशत: लाभ एवं उन्नति लिए रहने वाला है। सप्ताह के मध्य में अचानक से इष्टमित्रों अथवा परिवार के सदस्यों के साथ पिकनिक पर्यटन का प्रोग्राम बन सकता है।
इस दौरान यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका फोकस किसी योजना अथवा कारोबार में धन निवेश करने की ओर रहेगा। यह समय राजनीति से जुड़े लोगों के लिए शुभ रहने वाला है। उनके मान-सम्मान और पद आदि में बढ़ोत्तरी हो सकती है। सामाजिक-आध्यात्मिक कार्यों के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। आप अपने घर-परिवार और आस-पड़ोस की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। प्रेम प्रसंग के लिए यह सप्ताह पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
मीन (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आप जीवन से जुड़ी किसी बड़ी समस्या का समाधान खोजने में कामयाब हो जाएंगे। इस दौरान व्यवसाय और घर दोनों जगह से जुड़े वित्तीय मामले सुलझेंगे। नौकरीपेशा लोगों को विभिन्न स्रोतों से आय होगी और संचित धन में वृद्धि होगी।
यदि आपने किसी योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है अथवा किसी कार्य विशेष की शुरुआत करने की योजना बना रहे थे तो इस सप्ताह उस दिशा में सकारात्मक प्रगति संभव है। सप्ताह के मध्य में आप अपना हित साधते हुए कूटनीतिक फैसले ले सकते हैं। इस दौरान अपने व्यावसायिक योजना को विस्तार देंगे। जिसके चलते सप्ताह के उत्तरार्ध तक आप कामकाज को लेकर अधिक व्यस्त रह सकते हैं।
इसका असर आपके निजी जीवन पर भी पड़ सकता है। इस दौरान करियर-कारोबार से जुड़ी सफलता पारिवारिक सुखों का मोल चुकाकर हासिल होगी। घर-परिवार के लिए समय निकालना मुश्किल होगा। इस सप्ताह किसी के साथ हाल में हुई मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है। वहीं पहले से चले आ रहा प्रेम संबंध और अधिक प्रगाढ़ होगा।