Weekly Horoscope 23 To 29 December 2024: पढ़ें मेष से लेकर मीन का साप्ताहिक राशिफल
जाने आने वाले Saptahik Rashifal 2024 के बारे में । 23 To 29 December 2024 Weekly Horoscope | Weekly Horoscope 23 To 29 Dec 2024 in hindi | Rashifal Weekly in hindi | 12 राशियों का राशिफल
Saptahik Rashifal | Weekly Horoscope 23 To 29 December 2024 in Hindi : तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए ये हफ्ता कैसा रहेगा? आइए आप को विस्तृत में बताते है साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
Weekly Rashifal 2024 Hindi | Weekly Horoscope 23 To 29 Dec 2024
Weekly Horoscope, Saptahik Rashifal, Leo Weekly, Aries Horoscope, Virgo Horoscope, Pisces Horoscope, Cancer Horoscope, Libra Weekly, Taurus Weekly Horoscope, Gemini, Scorpio, Rashifal Weekly
मेष (Aries) राशि | Mesh Saptahik Rashifal – Weekly Horoscope
मेष राशि वालों का अनुकूल समय पहले से ही चल रहा है ।यह स्थिति शुक्रवार दोपहरतक रहेगी । रुके हुए काम पूरे होने से प्रसन्नता बढ़ेगी। कार्य व्यवसाय में प्रगति से मान-सम्मान में वृद्धि होगी। इन दिनों में आपको समय का पूरा सदुपयोग करना चाहिए। जीवन साथी के कार्य व्यवसाय में वृद्धि होगी । लेकिन उदर कष्ट बढ़ सकता है ।परंतु शुक्रवार दोपहर बाद से मन में अज्ञात भय उत्पन्न हो सकता है । इस दौरान कुछ बेचैनी रहेगी । यात्रा में सावधानी बरतें । समय पर कार्य नहीं होने से क्रोध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है । आवश्यक कामों को धैर्य से पूरा करें । यह स्थिति रविवार तक रहेगी ।
वृषभ राशि (Taurus) | Vrishabh Saptahik Rashifal
वृष राशि वालों के लिए सप्ताह का अधिकांश समय पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में व्यतीत होगा।अपने और परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा । भविष्य के कार्यों के प्रति मन में आशंका की स्थिति रहेगी। पहले दो दिन तक जरूरी काम को थोड़ा रोक कर रखें ।आपकी यात्रा व्यस्तता भरी रहेगी।खानपान और सेहत पर ध्यान देने की जरूरत होगी। क्योंकि समय थोड़ा प्रतिकूल रहेगा।बुधवार से आगे रविवार तक आपका समय अनुकूल और मन के अनुसार शुरू हो रहा है। महत्वपूर्ण कार्यों से सम्बंधित अच्छे समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा । समय का सदुपयोग कर आवश्यक कार्य को पूरा कर लें । आय में वृद्धि होगी और लोगों का सहयोग भी मिलेगा ।
Also Read: पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताए उपाय, आपके जीवन में आएगा बड़ा बदलाव
मिथुन (Gemini) | Mithun Saptahik Rashifal
इस राशि के लोगों का समय पहले दिन से ही कुछ प्रतिकूल प्रभाव दिखाएगा । मान-प्रतिष्ठा की चिंता बढ़ेगी ।शुक्रवार दोपहर तक का समय धैर्यपूर्वक व्यतीत करें । भारी भोजन से दूर रहें। योग आदि करके स्वस्थ रहें। प्रकृति के बीच रहें। तनाव की स्थिति नहीं होने दें।निवेश करना चाहते हैं तो सोच-समझकर करें।अधिक चतुराई से किए गए कार्य में हानि भी हो सकती है। सेहत के प्रति भी सावधान रहें। मन में अज्ञात भय उत्पन्न हो सकता है । थोड़ा धैर्य रखें ।शुक्रवार दोपहर बाद से समय आपके लिए बेहतर रहेगा । कुल मिलाकर मन प्रसन्न रहेगा । मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी । पुराने मामलों का समाधान होगा । कार्य व्यवसाय में सफलता का समय रहेगा ।
कर्क (Cancer) | Kark Saptahik Rashifal
कर्क राशि वालों के लिए समय मिला जुला रहेगा । पहले दो दिन यानि मंगलवार तक का समय आपके लिए बेहतर रहेगा।तनावमुक्त रहेंगे और अच्छे लोगों से मुलाकात होगी। कुल मिलाकर मन प्रसन्न रहेगा। व्यापार में वृद्धि भी होगी।आपकी जिम्मेदारियों के साथ प्रभाव भी बढ़ेगा ।इस दौरान आप कुछ नया करना चाहेंगे ।अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए समय का भरपूर सदुपयोग आवश्यक होगा ।बुधवार से रविवार तक परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्रा करते समय थोड़ा सावधानी बरतें।लोगों से तालमेल जरूरी होगा । मंगल ग्रह गोचर में आपकी राशि पर हैं । इसलिए आवेश और क्रोध पर नियंत्रण रखें ।इस दौरान कुछ बेचैनी बढ़ सकती है । मन में भविष्य को लेकर अज्ञात भय बना रहेगा।इसके बावजूद यात्रा में कुछ लाभ भी होगा और अच्छे समचार मिलेंगे । पारिवारिक वातावरण सुखमय रहेगा ।
Also Read: CharDham Yatra: जाने चार धाम यात्रा का सही क्रम और पूरी जानकारी
सिंह (Leo) | Singh Saptahik Rashifal | Weekly Horoscope 16 To 22 Dec 2024
सिंह राशि के जातकों के लिए सप्ताह का समय मिलाजुला रहेगा।पहले दो दिन तक का समय कुछ परेशानियों वाला हो सकता है । लोगों से अच्छा व्यवहार बना कर रखें साथ ही खान-पान में मौसम का ध्यान रखना जरूरी होगा ।बुधवार से शुक्रवार को दोपहर के बीच नौकरीपेशा और व्यापार से जुड़े जातकों के लिए समय प्रगति का है । परिस्थितियाँ आपके पक्ष में हैं , अतः इसका सदुपयोग करें ।नौकरीपेशा लोगों के लिए बेहतर अवसर रहेगा। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। और प्रसन्नता बढ़ेगी।लेकिन शुक्रवार दोपहर बाद से रविवार तक सेहत के प्रति भी थोड़ा सावधान रहें । बेचैनी अधिक हो सकती है । उदर कष्ट बढ़ सकता है । अधिक निवेश करने से बचें नुकसान हो सकता है ।
कन्या (Virgo) | Kanya Saptahik Rashifal
कन्या राशि वालों के लिए सप्ताह मिलाजुला रहेगा । पहले दो दिन तक का समय आपको आराम देगा। परिवार में शुभ कार्यों से जुड़ी योजनाएं बनेंगी। समय अच्छा रहेगा । इस दौरान आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। काम में रुचि बढ़ेगी और नए लोगों से मित्रता भी होगी। राजनीति से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा।दैवी कृपा से भाग्य का साथ मिलेगा, इसलिए समय का सदुपयोग करें और लंबित कार्यों को पूरा करें।इसके बाद यानि बुधवार से शुक्रवार को दोपहर के बीच खर्च में मामूली बढ़ोतरी होगी। मन थोड़ा उदास रह सकता है । यात्रा करते समय सावधान रहें।बातचीत और व्यवहार में मधुरता बनाए रखें ।शुक्रवार को दोपहर बाद से मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और मन प्रसन्न रहेगा । ऐसा समय रविवार तक रहेगा । रुके हुए कार्यों को पूरा कर लें ।समय व्यस्तता भरा रहने वाला है। स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें ।
तुला (Libra) | Tula Saptahik Rashifal
तुला राशि वालों के लिए सप्ताह का अधिकांश समय मिला जुला रहेगा ।पहले दो दिन के बीच का समय थोड़ा विपरीत रहेगा अपना पैसा सोच-समझकर खर्च करें । सेहत पर ध्यान दें। पैरों में दर्द हो सकता है। यात्रा में सावधानी बरतें ।परिश्रम के अनुरूप परिणाम कम मिलेगा , लेकिन धैर्य रखें ।बुधवार से शुक्रवार को दोपहर तक का दिन उत्तम रहेगा । परिवार के बीच समय व्यतीत होगा , और बेहतर महसूस करेंगे ।इस बीच पुरानी परेशानी दूर होंगी और लाभ भी होने लगेगा। छोटा निवेश लाभदायक हो सकता है। आप जहां भी काम करेंगे, वहां लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा।शुक्रवार दोपहर बाद से आपके लिए अच्छा व्यवहार बनाए रखना और स्वस्थ आहार लेना आवश्यक होगा । इसके बावजूद समय अनुकूल रहेगा । कुल मिलाकर मन प्रसन्न रहेगा ।
Also Read: चाणक्य नीति | Chanakya Niti
वृश्चिक (Scorpio) | Vrischik Saptahik Rashifal
वृश्चिक राशि के जातकों को आलस्य और क्रोध पर नियंत्रण रखते हुए पहले दो दिन तक महत्वपूर्ण कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करना चाहिए।क्योंकि यह आपके लिए अच्छा समय है। नया काम शुरू कर सकते हैं । जो आपके लिए अनुकूल रहेगा। बाहर के लोगों से भी संपर्क बढ़ेगा।बुधवार से शुक्रवार को दोपहर के बीच लम्बी यात्रा में और धन खर्च करने में सावधानी बरतें । समय पर भोजन करें। इस बीच सफलता के लिए काफी मेहनत भी करनी पड़ सकती है।लेकिन शुक्रवार दोपहर के बाद से रविवार तक समय आपके लिए बेहतर रहेगा। पारिवारिक वातावरण सुखद रहने से प्रसन्नता बढ़ेगी ।मौसम के अनुसार सुपाच्य भोजन उचित रहेगा । अधिकतम समय आराम में बीतेगा ।
धनु (Sagittarius) | Dhanu Saptahik Rashifal | Horoscope 16 To 22 Dec 2024
पहले दिन से ही आपका समय अच्छा जा रहा है । ऐसा शुक्रवार की दोपहर तक रहेगा ।जरूरी काम जल्दबाजी में नहीं करें । इस दौरान परिस्थितियां आपके लिए अच्छी रहेंगी । नौकरी पेशा और व्यवसायियों को कार्य व्यवसाय में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी । मित्रों से भी सहयोग और अच्छी सलाह मिलेगी ।किसी नए कार्य की योजना बन सकती है। अच्छे और मिलनसार लोगों से मुलाकात होगी।लेकिन शुक्रवार दोपहर से रविवार के बीच यात्रा करते समय कुछ सावधानी बरतें । कड़ी मेहनत के बावजूद काम समय पर नहीं होने से तनाव बढ़ेगा । अतः धैर्य आवश्यक होगा ।अधिक व्यय से बचें ।
Also Read: बस सुबह कर लें ये काम, माता लक्ष्मी की बरसेगी कृपा
मकर (Capricorn) | Makar Saptahik Rashifal
इस राशि के जातकों के लिए सप्ताह का प्रारंभिक भाग काफी मेहनत भरा रहेगा।पहले दो दिन तक के समय में परिस्थितियाँ आपके लिए अधिक अनुकूल नहीं हैं। नए काम में जल्दबाजी न करें। यात्रा करते समय सावधान रहें। सेहत पर ध्यान दें। भ्रम, क्रोध और चिड़चिड़ेपन से दूर रहें।बुधवार से रविवार तक पूरा समय मन के अनुकूल रहने से पारिवारिक सुख के साथ- साथ , कार्य व्यवसाय में भी अनुकूल वृद्धि होगी। लोगों से मेलजोल बढ़ेगा। आर्थिक रूप से भी लाभ होगा । समय का सदुपयोग आवश्यक रहेगा ।राजनीति से जुड़े लोगों के लिए लाभ का समय है ।
कुंभ (Aquarius) | Kumbh Saptahik Rashifal
कुंभ राशि वालों के लिए सोमवार से शुक्रवार को दोपहर तक के बीच दिनचर्या को संतुलित रखना होगा । अधिक प्रयास से ही परिस्थितियां आपके पक्ष में रह सकती हैं। धन अधिक व्यय होगा । निवेश में सावधानी बरतें ।समय थोड़ा प्रतिकूल प्रभाव दिखाएगा। सेहत पर ध्यान दें। जरूरत हो तो योग और अध्यात्म का सहारा लें। यात्रा के दौरान ख़र्चों में सावधानी जरूरी होगा । क्रोध और भ्रम से बचें।आवश्यक कामों को धैर्य पूर्वक करें ।शुक्रवार दोपहर बाद से आपका समय अनुकूल रहेगा। रूके हुए कार्य तेजी के साथ सम्पन्न होंगे । आपका सम्मान भी बढ़ेगा। कार्य व्यापार में मनोवांछित परिणाम मिलेंगे ।बाहरी सम्बन्धों से लाभ होगा ।
मीन (Pisces) | Meen Saptahik Rashifal
मीन राशि वालों के लिए समय अनुकूल चल रहा है। लाभ का समय पहले दो दिन तक रहेगा।इस दौरान व्यापार या नौकरीपेशा जातकों को कर्मचारियों पर विश्वास बनाए रखना चाहिए। आप अपनी मेहनत और व्यक्तित्व के बल पर सफल भी होंगे। अत्यधिक भावुकता से बचें। सुख के साधनों में धन खर्च हो सकता है।बाहरी संपर्क लाभदायक और अनुकूल रहेंगे। दैव कृपा से परिवार में शुभ कार्यों की योजना बनेगी।यह समय कार्य व्यापार में भी लाभकारी सिद्ध होगा प्रतिष्ठा बढ़ेगी । समय का सदुपयोग करें ।बुधवार से रविवार तक के बीच किसी पर भी हद से ज्यादा भरोसा करने से पहले धैर्य रखें। स्थान परिवर्तन भी हो सकता है। मन में कार्य की सफलता के प्रति संदेह बना रहेगा ।जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। आवश्यक कामों में सावधानी बरतें ।समय थोड़ा प्रतिकूल रहेगा।अधिक निवेश सोच समझ कर करें ।
Weekly Horoscope, Saptahik Rashifal, Leo Weekly Horoscope, Aries, Virgo, Pisces Weekly Horoscope, Cancer Weekly Horoscope, Libra Weekly Horoscope, Taurus Weekly Horoscope, Gemini Weekly Horoscope, Scorpio Weekly Horoscope, Rashifal Weekly.
[divider style=”solid” top=”20″ bottom=”20″]
देश-दुनिया की Latest News, जानकारी और Viral वीडियो अब Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें उज्जवल प्रदेश हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
क्रोध पर नियंत्रण के उपाय 2023: पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले ने बताये टोटके